विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 23, 2024

रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा को बनाया गया CG हाईकोर्ट का जज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Bilaspur High Court New Judge: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में प्रमोशन को मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को दी.

रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा को बनाया गया CG हाईकोर्ट का जज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Chhattisgarh High Court New Judge: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के न्यायिक अधिकारी (Judicial Officer) अरविंद कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में प्रमोशन को मंजूरी दे दी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बीते चार जनवरी को न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा (Arvind Kumar Verma) को हाईकोर्ट का न्यायाधीश (High Court Judge) बनाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने सोमवार को अरविंद कुमार वर्मा को हाईकोर्ट का जज बनाने की मंजूरी दे दी.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इन नियुक्तियों की घोषणा की. तीनों नामों की लिस्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा, "भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए माननीय राष्ट्रपति, माननीय मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद, इन्हें हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया गया है."

जिला न्यायाधीश भी रह चुके हैं वर्मा

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बीते छह अगस्त को अरविंद कुमार वर्मा को हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के अनुमोदन के बाद फाइल सर्वोच्च न्यायालय को भेजी गई थी. अरविंद कुमार वर्मा इससे पहले जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर में जिला और सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं. 5 मई 2022 से वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर पदस्थ हैं.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट को भी मिले न्यायाधीश

इसके साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बनाए जाने की भी मंजूरी दी. कॉलेजियम ने चार जनवरी को ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राहुल भारती और न्यायमूर्ति मोक्ष खजूरिया काज़मी को स्थायी न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उसी दिन स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए बंबई हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश अभय आहूजा के नाम की भी सिफारिश की थी. अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर 'स्थायी न्यायाधीश' बनाए जाने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है.

ये भी पढ़ें - CG सरकार ने हाईकोर्ट में पैरवी के लिए नए महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें - बिलासपुर का अरपा पुल अब कहलाएगा 'रामसेतु', 100 साल पहले अंग्रेजों ने कराया था निर्माण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा को बनाया गया CG हाईकोर्ट का जज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;