विज्ञापन
Story ProgressBack

CG सरकार ने हाईकोर्ट में पैरवी के लिए नए महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की, देखें लिस्ट

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ सरकार के विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने बीते 15 जनवरी को आदेश जारी कर पूर्व में नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं. जिसके बाद सरकार ने नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है.

Read Time: 3 min
CG सरकार ने हाईकोर्ट में पैरवी के लिए नए महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की, देखें लिस्ट

Chhattisgarh Government Appointed New Additional Advocate General: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) में सरकार की पैरवी के लिए नए अधिवक्ताओं (Advocate General) की नियुक्ति की है. विधि एवं विधायी कार्य विभाग (Law and Legislative Affairs Department) द्वारा जारी आदेश में बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) में पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की नियुक्ति की गई है. इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण के दिन से अगले दो साल के लिए होगा. 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने बीते 15 जनवरी को आदेश जारी कर पूर्व में नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं. जिसके बाद सरकार ने नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है.

ये होंगे अतिरिक्त महाधिवक्ता

विधि विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अतिरिक्त महाधिवक्ता के लिए वाय.एस. ठाकुर, रणवीर सिंह मरहास, राजकुमार गुप्ता, आशीष शुक्ला, बी.डी. गुरू, विवेक शर्मा और सुनील काले की नियुक्ति की गई है. जबकि उप महाधिवक्ता के लिए प्रवीण दास, विनय पाण्डेय, यू. के. एस. चंदेल, संजीव पाण्डेय, शशांक ठाकुर, नीरज शर्मा और डॉ. सौरभ कुमार पाण्डेय की नियुक्ति की गई है.

ये होंगे सरकारी अधिवक्ता और पैनल लॉयर

इसी तरह सरकारी अधिवक्ता के लिए दिलमन रतिमिंज, अखिलेश कुमार, अजीत सिंह, केशव गुप्ता, संघर्ष पाण्डेय, धीरज वानखेड़े, अरविंद दुबे, अजय पाण्डेय, सुप्रिया उपासने, राहुल तामस्कर, सतीश गुप्ता, रतन पुष्टि, संतोष सोनी, गैरी मुखोपाध्याय, जितेंद्र श्रीवास्तव और राजीव भारत की नियुक्ति की गई है. जबकि उप शासकीय अधिवक्ता के लिए सुनीता मानिकपुरी, प्रमोद श्रीवास्तव, अतानु घोष, प्रज्ञा पाण्डेय, शैलजा शुक्ला, उपासना मेहता, किशन साहू, सुयश धर दीवान, प्रज्ञा श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अंकुर कश्यप और शालिन सिंह बघेल की नियुक्ति की गई है. 

विधि विभाग द्वारा जारी आदेश में पैनल लॉयर के लिए नितांश जायसवाल, शैलेन्द्र शर्मा, मो. राहुल अमीन मेनन, अभिषेक सिंह, लव शर्मा, दीपक कुमार सिंह, आशुतोष शुक्ला, मोनिका सिंह ठाकुर, रिषभ चंद्र सिंह देव, शुभ्रा श्रीवास्तव, अमित वर्मा, स्मृति श्रीवास्तव, प्रभा शर्मा, नंद कुमार कश्यप, साक्षी गोयल, आकांक्षा वर्मा, अंकुर कश्यप, यू.पी.एस. साहू, समीर बेहार, सुरेंद्र देवांगन, प्रदीप सिंह राठौर और विजय बहादुर सिंह की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें - Solar Energy: छत्तीसगढ़ को मिला स्कॉच आर्डर ऑफ मेरिट सर्टिफिकेट सम्मान, CM साय ने दी बधाई

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया में नंबर वन पर ट्रेंड किया CG का हैशटैग, CM साय ने भी किया ट्वीट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close