BJP Membership Campaign: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 50 लाख नए सदस्य जुड़ेंगे. छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सदस्यता अभियान संगठन और देश को मजबूत करने का एक अवसर है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश में 50 लाख लोगों को सदस्यता का लक्ष्य हासिल करने की अपील की.
मुख्यमंत्री साय ने सदस्यता का नवीनीकरण करवाकर राज्य पहले सदस्य बने
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक कार्यक्रम में हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराने वाले पहले पार्टी सदस्य बने. इस बीच पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किरण देव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
सदस्यता अभियान में भाजपा से जुड़ चुके हैं रिकॉर्ड 18 करोड़ नए सदस्य
गौरतलब है वर्ष 2014 और 2015 के बीच चलाए गए भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा ने रिकॉर्ड 11 करोड़ नए सदस्य पार्टी से जोड़े थे. वर्ष 2019 में भाजपा ने सदस्यता अभियान कुछ समय के लिए शुरू किया था, तब पार्टी ने करीब 7 करोड़ लोगों ने सदस्यता ग्रहण की थी.
ये भी पढ़ें-MP Politics: सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे पूर्व सीएम कमल नाथ, दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात