विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

Raipur : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को रहेगा आधे दिन का शासकीय अवकाश, सीएम ने की घोषणा 

Ram Lala Mahotsav: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन आधे दिन का शासकीय अवकाश घोषित किया है. ताकि प्रदेश के लोग आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें. 

Raipur : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को रहेगा आधे दिन का शासकीय अवकाश, सीएम ने की घोषणा 

Ram Lala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratishtha) के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को आधे दिन का शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें, इसलिए यह फैसला लिया गया है. 

महोत्सव का आनंद ले सकें 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo sai)  ने कहा कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है. भगवान राम अयोध्या में जन्में, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था. इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किए. वे छत्तीसगढ़ के जन-जन के मन में रचे-बसे हैं. साय ने कहा कि अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है. 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक राज्य में अवकाश रहेगा ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अच्छी साज-सज्जा की गई है और विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं।

प्रदेशभर में होगा आयोजन

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे प्रदेश में धार्मिक आयोजन होंगे. शहर से लेकर गांवों तक के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भारी उत्साह देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: रामलला के दर्शन के लिए 7 फरवरी को पहला जत्था होगा रवाना, दुर्ग से चलेगी पहली ट्रेन 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक लाख का इनामी भी है शामिल, बतायी यह वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close