
Chahttisgarh News: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा कर्मचारी के साथ कथित मारपीट को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस इस पूरे मामले का जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी. आज सोमवार को कांग्रेस के नेता मंत्री केदार के बंगले का घेराव करेंगे और उनके बर्खास्तगी की भी मांग करेंगे.
ये है मामला
दरअसल जगदलपुर में चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी ने मंत्री केदार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि सर्किट हाउस के कमरे का दरवाजा नहीं खोलने की बात कहकर मंत्री ने उनके साथ मारपीट की है और मां की गाली दी है. पीड़ित ने मीडिया को इस बारे में खुलकर बयान दिया था. इन आरोपों के बाद प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है. इसी पूरे मामले को लेकर आज कांग्रेस पार्टी रायपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी.
रायपुर में मंत्री केदार कश्यप की बर्खास्तगी को ले कर कांग्रेस उनके बंगले का घेराव करेगी. दोपहर 12 बजे गांधी मैदान कांग्रेस भवन से कांग्रेस जन केदार कश्यप के बंगले को घेरने के लिए निकलेंगे.
मंत्री और CM ने आरोपों को बताया गलत
इधर इन आरोपों के बाद मंत्री केदार कश्यप का भी बयान इस मामले में सामने आया था. उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया था. इस पूरे मामले में सीएम विष्णु देव साय ने भी इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा था चुनाव में लगातार हार के बाद कांग्रेस इस तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें "मंत्री केदार ने जूता उठाया, कॉलर पकड़ी और खूब पीटा..." लकवाग्रस्त कर्मचारी ने वनमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढे़ं "मां की गाली देने वाले मंत्री का इस्तीफ़ा BJP को लेना चाहिए..." पूर्व CM भूपेश ने पीड़ित का Video किया पोस्ट