
Chhattisagrh News: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां वनमंत्री केदार कश्यप पर मारपीट के आरोप लगे हैं. आरोप है कि लकवाग्रस्त कर्मचारी के साथ उन्होंने मारपीट की है. पीड़ित खुद इस बात को मीडिया के सामने आकर कह रहा है और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है.
ये आरोप लगे
पूरा मामला जगदलपुर के सर्किट हाउस में शनिवार की शाम का है. पीड़ित कर्मचारी खितेन्द्र पांडेय ने बताया कि-मैं जगदलपुर के सर्किट हाउस में 20 सालों से नौकरी कर रहा हूं. मैं नाश्ता बना रहा था, तब मुझे मंत्री केदार कश्यप के पीएसओ बुलाकर ले गए और कहा कि मंत्रीजी बुला रहे हैं. मैं जब गया तो मंत्री केदार ने मुझसे कहा कि तुमने कमरा क्यों नहीं खोला? ऐसा कहते हुए गाली-गलौच करने लगे जूता उठाए, कॉलर पकड़कर कमरे के अंदर ले जाकर बहुत पिटाई की. इस मारपीट में मुझे चोट भी आई है. इस पूरे मामले से मैं बहुत आहत हूं.
इस पूरे मामले पर मंत्री केदार कश्यप ने भी चुप्पी तोड़कर बयान दिया है. केदार ने कहा कि हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी स्थिति और परिस्थिति में मेरे लिये सहनीय नहीं है. कांग्रेस मुद्दा विहीन है. केवल भ्रामक प्रचार करने का काम कांग्रेस के पास बच गया है. जिस तरह की घटना की बात कहीं जा रही है ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.
कांग्रेस ने जांच की मांग की
इस पूरी घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले में बीजेपी को जमकर घेरा है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सर्किट हाउस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री केदार कश्यप के द्वारा की गई मारपीट बेहद निंदनीय है . भाजपाई सत्ता धीश खुद को खुदा समझने लगे हैं. ऐसे मंत्री को पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री केदार कश्यप से इस्तीफा ले उनके खिलाफ FIR दर्ज किया जाए.
ये भी पढ़ें महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, BJP नेता की शिकायत पर FIR दर्ज