छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. बस्तर में सामान्य से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, मुंगेली, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, बस्तर, कोंडागांव, मोहला-मानपुर में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 30 जुलाई तक मानसून की गतिविधियां सक्रीय रहने का भी अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में अब तक औसतन वर्षा 541.4 मिमी दर्ज की गई
गौरतलब है 24 जून को मॉनसून के छत्तीसगढ़ में प्रवेश के बाद ज़्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन 18 जुलाई से मानसून एक्टिव होने लगा और बस्तर में भारी बारिश शुरू हो गई. 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश औसत से 26 प्रतिशत तक कम थी. इसके बाद बस्तर में संभाग में जमकर बारिश हुई. अब तक बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश तो सरगुजा में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार 1 जून 2024 से 28 जुलाई, 2024 तक औसतन 541.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
सुकमा, बालोद, मोहला मानपुर, नारायणपुर, अंबागढ़ चौकी और बलौदा बाजार जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, जबकि 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1304.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 201.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में अबतक कहां कितनी हुई बारिश
मानसून के दस्तक के बाद छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 324.2 मिमी बारिश हुई,जबकि बलरामपुर में 460.7 मिमी, जशपुर में 347.9 मिमी, कोरिया में 343.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 370.9 मिमी, रायपुर में 468.1 मिमी, बलौदाबाजार में 622.9 मिमी, गरियाबंद में 596.1 मिमी, महासमुंद में 429.5 मिमी, धमतरी में 620.3 मिमी, बिलासपुर में 532.2 मिमी, मुंगेली में 557.0 मिमी, रायगढ़ में 413.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 252.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 494.9 मिमी, सक्ती में 377.4 कोरबा में 614.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 488.7 मिमी, दुर्ग में 339.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक कितनी हुई बारिश
इसके अलावा एक जून से अब तक कबीरधाम में 441.9 मिमी, राजनांदगांव में 601.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 717.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 412.8 मिमी, बालोद में 709.4 मिमी, बेमेतरा में 341.7 मिमी, बस्तर में 671.5 मिमी, कोण्डागांव में 640.9 मिमी, कांकेर में 809.5 मिमी, नारायणपुर में 717.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 763.5 मिमी और सुकमा जिले में 877.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई.
ये भी पढ़े: सावधान! छत्तीसगढ़ में हर दिन 4 महिलाओं की जान ले रहा ब्रेस्ट कैंसर, 10 साल में 25 प्रतिशत बढ़े मामले
ये भी पढ़े: Shivpuri: 15 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया इनामी बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल