विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में बाढ़ की चेतावनी: मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

CG Rain: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. रायपुर मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात होने की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ में बाढ़ की चेतावनी: मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
प्रतीकात्मक तस्वीर

CG Weather Alert: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश के कारण कई जिलों में अत्यधिक बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात होने की संभावना जताई है. विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने के कारण राज्य के कुछ जिलों में बहने वाली नदियों के जल स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात होने की चेतावनी जारी की है.

किन जिलों में बाढ़ की चेतावनी?

कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

जिला प्रशासन की तैयारी

जिला प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे हुए लोगों को सतर्क करने का आदेश दिया है जिससे कोई जान-माल की हानि ना हो. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बाढ़ के खतरे को देखते हुए आवश्यक कदम उठाएं.

आप क्या कर सकते हैं?

अगर आप इन जिलों में रहते हैं तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए और बाढ़ के खतरे को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. आप जिला प्रशासन की सलाह का पालन करें और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहें.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close