
Bilaspur Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर रेलवे यार्ड के कोचिंग सेंटर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक्सप्रेस ट्रेन के एक्स्ट्रा कोच की धुलाई के दौरान ठेका कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी प्रताप कुमार हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, कर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

बिलासपुर में घायल रेलवे कर्मी की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बात
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कर्मी प्रताप, कोच की सफाई कर रहा था. धुलाई के दौरान असावधानीवश उसका संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से हो गया. हादसा इतना भीषण था कि प्रताप मौके पर ही गिर पड़ा. तुरंत मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :- Luteri Dulhan: पूरे गैंग के साथ हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, डेढ़ लाख में विवाहिता ने की थी युवक से शादी
रेलवे प्रशासन पर आरोप
इस घटना के बाद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया, जिसके कारण हादसा हुआ. कोचिंग सेंटर में अक्सर सफाई और मरम्मत का काम किया जाता है, बावजूद इसके हाईटेंशन लाइन को लेकर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए. मामले में रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, कर्मचारियों ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बताया है.
ये भी पढ़ें :- MP News: बड़वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब से भरी पिकअप की जब्त