विज्ञापन

MP News: बड़वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब से भरी पिकअप की जब्त

Barwani Police Action: बड़वानी के वरला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अवैध शराब से भरी पिकअप वाहन को पकड़ आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

MP News: बड़वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब से भरी पिकअप की जब्त
पुलिस ने अवैध शराब किया सीज

Illegal Liqour Seized: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले की वरला-चोपड़ा तिराहे पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 94 पेटियां अवैध बियर से भरी एक पिकअप को पकड़कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई शराब 1128 बल्क लीटर है, जिसकी बाजार कीमत है करीब तीन लाख बताई जा रही है.

ऐसे लिया पुलिस ने एक्शन

पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आम्बा (महाराष्ट्र) से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन वरला की ओर आ रही है, जो तिरपाल से ढकी हुई है और उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ बाथम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वरला-चोपड़ा तिराहे पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका. जांच में वाहन से सोम पावर 10000 कंपनी की बियर केन की 94 पेटियां बरामद हुईं. हर पेटी में 24 कैन थीं. पकड़े गए आरोपी की उम्र 30 वर्ष बताई गई है.

ये भी पढ़ें :- Indore Murder Case: इंदौर में बिजनेसमैन का मर्डर; पूर्व पार्टनर ने उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है मामला

अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस सख्त

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वरला लाया और अब उसे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके. पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी.

ये भी पढ़ें :- Chhatarpur में झोलाछाप डॉक्टर ने ली मरीज की जान; मेडिकल स्टोर और क्लीनिक सील, परिजनों ने लगाए ये आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close