New Year 2025 celebration: देश और दुनिया में लोगों ने बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया. लोगों ने 2024 की विदाई दी. इसके साथ ही 2025 के आगमन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया. इस दौरान पूरा आसमान आतिशबाजी की रोशनी से सरोबर हो गया है. इस मौके पर लोग पार्टी के मूड में नजर आए तो कई लोगों ने धार्मिक स्थलों का रुख किया.
आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न
भारत में जैसे ही घड़ी में 12 बजे जश्न अपने चरम पर पहुंच गया. लोगों ने बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ 2025 का स्वागत किया. नए साल के मौके पर कई जगहों पर जबरदस्त आतिशबाजी की गई.
शंख घंटियों की ध्वनि के साथ 2025 का स्वागत
वहीं सुबह होते ही मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. शंख घंटियों की ध्वनि के साथ, मंदिरों और घाटों पर श्रद्धालुओं ने नए साल का स्वागत किया. मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में साल के पहले दिन भस्म आरती हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
मध्य प्रदेश के पर्यटक नगरी खजुराहो में 12 बजे आसमान आकर्षक रोशनी से सराबोर हो गया.
उज्जैन के महाकाल में आज तड़के नए साल की पहली सुबह विशेष आरती की गई. इस आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
भक्तों ने भस्म आरती में चलायमान व्यवस्था से बाबा महाकाल के दर्शन किए. बता दें कि आज यहां दिनभर में 5 लाख में भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. मंदिर समिति ने 45 मिनट में दर्शन की व्यवस्था की है.
मध्य प्रदेश नगर ACP अक्षय चौधरी ने कहा, 'नए साल के मद्देनजर हमने चेकिंग प्वाइंट लगाए हुए हैं और विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है.'
कोलकाता में लोग नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए नजर आए. 2025 की शानदार स्वागत के लिए सड़कों को रोशनी से सजाया गया.
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने नए साल पर ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ के 'पद्म विग्रह' की रेत से कलाकृति बनाई.
ये भी पढ़े: Train Table 2025: 1 जनवरी से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय, यहां देखें शेड्यूल