विज्ञापन

Happy New Year 2025: क्या आप जानते हैं दुनिया में कहां सबसे पहले किया जाता है न्यू ईयर सेलिब्रेट, और कौन सा देश रहता है सबसे पीछे

2025 Happy New Year: दुनिया 2025 का स्वागत विभिन्न समय क्षेत्रों में मनाए जाने वाले उत्सवों के साथ करती है. सबसे पहले क्रिसमस आइलैंड (किरिबाती) नया साल मनाता है, जबकि सबसे अंत में अमेरिकी द्वीप इसे अलविदा कहते हैं.

Happy New Year 2025: क्या आप जानते हैं दुनिया में कहां सबसे पहले किया जाता है न्यू ईयर सेलिब्रेट, और कौन सा देश रहता है सबसे पीछे

New Year 2025 Celebration Day: दुनिया में सबसे पहले 2025 का स्वागत क्रिसमस आइलैंड (किरितिमाटी) करेगा, जो प्रशांत महासागर में स्थित है. यहां भारतीय समय अनुसार 31 दिसंबर की दोपहर 3:30 बजे (EST 5 am) नया साल मनाया गया. इसके ठीक बाद, न्यूज़ीलैंड के चैथम आइलैंड्स नया साल 3:45 बजे IST (EST 5:15 am) में मनाया गया. इसके बाद न्यूजीलैंड के प्रमुख शहर ऑकलैंड और वेलिंगटन 4:30 बजे IST (EST 6 am) पर नए साल के जश्न में डूब गए.

न्यूज़ीलैंड के बाद जश्न का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ. सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में शानदार आतिशबाजी के साथ 2025 का स्वागत किया गया. छोटे शहरों जैसे एडिलेड और ब्रोकन हिल के बाद क्वींसलैंड और नॉर्दर्न ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे नया साल मनाने का सिलसिला शुरू हुआ.

जश्न में डूबा न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया

यहां 31 दिसंबर 2024 की आधी रात को जैसे ही घड़ी में 12 बजे, न्यूजीलैंड ने भव्य उत्सवों के साथ 2025 का स्वागत किया. इसके साथ ही इस उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना. ऑकलैंड के प्रतिष्ठित स्काई टॉवर पर आतिशबाजी का अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत किया, जहां हजारों लोगों ने वाटरफ्रंट पर इकट्ठा होकर जोश और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया. क्राइस्टचर्च और क्वीन्सटाउन जैसे शहरों में भी पारंपरिक माओरी सांस्कृतिक प्रदर्शन और आधुनिक उत्सवों का अनोखा मेल देखने को मिला, जिसने पर्यटकों को खूब आकर्षित किया. न्यूजीलैंड के दो घंटे बाद, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी हार्बर और यारा नदी के किनारे लाखों लोगों की मौजूदगी में भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नए साल का स्वागत किया. सिडनी में ब्रिटिश पॉप गायक रॉबी विलियम्स के प्रदर्शन और स्थानीय आदिवासी समुदायों की परफॉर्मेंस ने उत्सव को खास बना दिया. दक्षिण प्रशांत महासागर के देश, विशेष रूप से न्यूजीलैंड, सबसे पहले 2025 का जश्न मनाने वाले देशों में शामिल हुए, जो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर होने वाले आइकॉनिक बॉल ड्रॉप से पूरे 18 घंटे पहले शुरू हुआ. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के इन भव्य उत्सवों ने पूरी दुनिया को उल्लास और परंपरा के अनूठे संगम का अद्भुत अनुभव कराया.

अमेरिका के इस द्वीप पर सबसे पहले मनाया जाता है जश्न

जब पूरी दुनिया 2025 का जश्न मना चुकी होगी, तब प्रशांत महासागर में स्थित कुछ अमेरिकी द्वीप जैसे बेकर्स आइलैंड और हाउलैंड आइलैंड में सबसे अंत में नया साल मनाया जाएगा. इन स्थानों पर  भारतीय समय अनुसार एक जनवरी की शाम 5:30 बजे (EST 7 am) नए साल का स्वागत करेंगे.

समय क्षेत्रों के अनुसार नया साल मनाने वाले देश

देश/क्षेत्रभारतीय समय (IST)समारोह का समय (EST)
क्रिसमस आइलैंड3:30 अपराह्न5:00 पूर्वाह्न
चैथम आइलैंड्स3:45 अपराह्न5:15 पूर्वाह्न
न्यूज़ीलैंड (ऑकलैंड)4:30 अपराह्न6:00 पूर्वाह्न
ऑस्ट्रेलिया (सिडनी)6:30 अपराह्न8:00 पूर्वाह्न
हवाई, अमेरिका10:30 पूर्वाह्न12:00 मध्यरात्रि
बेकर्स आइलैंड5:30 अपराह्न (1 जनवरी)7:00 पूर्वाह्न (1 जनवरी)

दुनिया भर में दिखाई देता है नया साल का अनोखा नजारा

नए साल का स्वागत विभिन्न समय क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से किया जाता है. कहीं आतिशबाजी होती है, तो कहीं परंपरागत तरीके से जश्न मनाया जाता है. इस उत्सव की खासियत यह है कि यह धीरे-धीरे समय क्षेत्र के अनुसार दुनिया के हर हिस्से में खुशी और उमंग का जरिया बन गया है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close