PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा प्रस्तावित है. पीएम नया रायपुर में बने विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसी दिन छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था और राज्य 1 नवंबर को स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस दौरान राज्योत्सव उत्सव मनाया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम की सौगात देंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सरकार, प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तैयारियां कर रही हैं. साथ ही राजधानी रायपुर में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है.
रायपुर में राज्योत्सव स्थल पहुंचने वालों की सुविधा के लिए मार्गों को 6 रूट में विभाजित किया गया है और हर रूट में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गए हैं.

रूट-1: रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुंच मार्ग:- रिंग रोड 3 टर्निंग-राजू ढाबा के सामने -सेरीखेड़ी ब्रिज -एयरपोर्ट टर्निंग -स्टेडियम टर्निंग-रेलवे स्टेशन रोड -कयाबांधा अंडरब्रिज के पास -सीबीडी स्टेशन रोड -रैक बैंक मोड़ -सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे.
रूट-2: आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुंच मार्ग:- आरंग -लखौली-नवागांव रेल्वे क्रासिंग-क्रिकेट स्टेडियम -सेंध तालाब-सत्यसांई अस्पताल के सामने चौक -मंदिर हसौद मार्ग तिराहा-स्टेडियम टर्निंग -चंदूलाल चंद्राकर चौक-सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे.
रूट-3: अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुंच मार्ग (केवल बस से आने वालों के लिए):- मोनफोर्ड स्कूल से दांया मोड़ -हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के सामने -ट्रिपल आईटी चौक-उपरवारा चौक -मुक्तांगन तिराहा होकर मुक्तांगन पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे.
रूट-4: अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग (कार/चारपहिया वाहन से आने वालों के लिए):- अभनपुर -ग्राम बकतरा-ग्राम केन्द्री-बेन्द्री मोड़-मिंटू पब्लिक स्कूल-निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने से ग्राम निमोरा के पास पार्किंग स्थल पी-11 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे.
रूट-5: रायपुर शहर, धरसींवा, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव की ओर आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव स्थल तक पहुंच मार्गः- पचपेड़ीनाका-बोरियाकला-माना बस्ती-तूता होकर तूता मैदान पार्किंग स्थल पी-8, तूता इंडियन तड़का ढाबा के पास पार्किंग स्थल पी-09 एवं निमोरा बस्ती मार्ग दालमिल के पीछे पार्किंग स्थल पी-10 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे.
रूट-6: गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुंच मार्ग (बस एवं कार दोनों के लिए):- राजिम-गोबरा नवापारा-नवागांव-खण्डवा-जंगल सफारी-ट्रिपल आईटी (भामाशाह चौक)- मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे.
दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल-
दोपहिया वाहनों की पार्किंग राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों तरफ स्थित पार्किंग स्थल पी-5, पी-6 और पी-7 में होगी.
प्रतिबंधित मार्ग: 1 नवंबर को नया रायपुर के सभी इलाकों में मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश के साथ आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. नया रायपुर क्षेत्र में भवन निर्माण और अन्य कार्य में लगे सभी मालवाहक वाहनों की भी एंट्री नहीं होगी. वीवीआईपी रूट में कारकेड के आवागमन के समय सुरक्षा के मद्देनजर 30 मिनट पहले सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा.
प्रतिबंधित वस्तुए:- नया रायपुर राज्योत्सव स्थल और अन्य सभी कार्यक्रम आयोजन स्थल में हर व्यक्ति की जांच की जाएगी. नागरिक अपने साथ शराब, सूखा नशीला पदार्थ, लाइटर, माचिस, पटाखा सहित ज्वलनशील पदार्थ, अन्य विस्फोटक पदार्थ, लाठी-डंडे, चाकू,-तलवार, आग्नेय हथियार, वैनर-पोस्टर, ध्वनी विस्तारक यंत्र, लैपटॉप, इलेक्ट्रानिक गैजेट इत्यादि सामाग्री नहीं ले जा सकेंगे.
पीएम मोदी का विमान माना एयरपोर्ट पर उतरेगा. इसलिए हवाई यात्रियों को न्यू टर्मिनल पर आवागमन में असुविधा हो सकती है. समय व सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुराने टर्मिनल से आवागमन कर सकते हैं.