PM Modi Speech Highlight Points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज रायपुर में नई विधानसभा भवन का लोकार्पण किया. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री ने नई विधानसभा को छत्तीसगढ़ की जन आकांक्षाओं और संघर्षों का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयीजी के सपने का साकार रूप आज छत्तीसगढ़ आत्मविश्वास के साथ देख रहा है. छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस और रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयीजी को नमन करते हुए कहा कि यह भवन विकास और विरासत का संगम है.
मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरुआत का दिन है. मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद और अहम है, बीते कई दशकों से मेरा इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है. एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया, यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मेरे जीवन को गढ़ने में यहां के लोगों का, यहां की भूमि का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है. छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और फिर उस संकल्प की सिद्धि, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और उसके प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/KqxAaQdh9D
— BJP (@BJP4India) November 1, 2025
नई विधानसभा का लोकार्पण मेरा सौभाग्य
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब छत्तीसगढ़ 25 वर्षों की यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंचा है, तो मुझे इस क्षण का भी सहभागी बनने का अवसर मिला है. रजत जयंती के अवसर पर मुझे राज्य के लोगों के लिए इस नई विधानसभा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को, राज्य सरकार को इस अवसर पर बधाई देता हूं.
संविधान सभा के सदस्यों को श्रद्धांजलि
पीएम ने कहा- 2025 का ये वर्ष भारतीय गणतंत्र का अमृत वर्ष भी है. 75 वर्ष पहले भारत ने अपना संविधान देशवासियों को समर्पित किया था. ऐसे में आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं इस अंचल से संविधान सभा के सदस्य रहे रविशंकर शुक्ल जी, बेरिस्टर ठाकुर छेदीलाल जी, घनश्याम सिंह गुप्त जी, किशोरी मोहन त्रिपाठी जी और रघुराज सिंह जैसे मनीषियों का स्मरण करते हुए, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं.
अटल जी ने राज्य का गठन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बनकर चमक रहा है. आज जब हम इस भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण कर रहे हैं, तो ये केवल एक इमारत का समारोह नहीं, बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है. आज छत्तीसगढ़ अपने स्वप्न के नए शिखर पर खड़ा है. इस गौरवशाली क्षण में, मैं उन महापुरुष को नमन करता हूं जिनकी दूरदृष्टि और करुणा ने इस राज्य की स्थापना की. वो महापुरुष भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी हैं. साल 2000 में जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया, तो वो निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं था. वो निर्णय था विकास की नई राह खोलने का... वो निर्णय था छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचान दिलाने का. इसलिए आज जब इस भव्य विधानसभा के साथ-साथ अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है, तो मन कह उठता है, अटल जी आप जहां भी हों देखिए, आपका सपना साकार हो रहा है. आपका बनाया हुआ छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास से भरा है, विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
ये भी पढ़ें. Chhattisgarh Rajyotsav 2025: पीएम मोदी बोले- नवा रायपुर बनेगा प्रदेश की पहली सोलर सिटी, कहा- आचरण ही धर्म
तब भावना थी, जो आज साकार हुई
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का इतिहास अपने आप में प्रेरणास्रोत है. 2000 में जब इस सुंदर राज्य की स्थापना हुई, तो पहली विधानसभा की बैठक राजकुमार कॉलेज, रायपुर के जसपुर हॉल में हुई थी. वो समय सीमित संसाधनों का तो था, लेकिन असीम सपनों का था. तब केवल एक भावना थी कि हम अपने भाग्य को और तेजी से उज्ज्वल बनाएंगे. बाद में विधानसभा का जो भवन तैयार हुआ, वो भी पहले किसी दूसरे विभाग का परिसर था. वहीं से छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की यात्रा नई ऊर्जा के साथ प्रारंभ हुई और आज 25 वर्षों के बाद वही लोकतंत्र, वही जनता, एक आधुनिक, डिजिटल और आत्मनिर्भर विधानसभा के भवन का उद्घाटन कर रही है.
विकास और विरासत साथ लेकर चल रहा देश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आज पूरा देश विरासत और विकास को साथ लेकर चल रहा है. ये भावना सरकार की हर नीति और निर्णय में भी दिखती है. आज देश की संसद को, हमारा पवित्र सेंगोल प्रेरणा देता है. नई संसद की नई गैलरियां, पूरी दुनिया को भारत के लोकतंत्र की प्राचीनता से जोड़ती हैं. आज जब हम छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा में खड़े हैं, तो ये भावना यहां भी उतनी ही सार्थक है. ये भवन भी उसी नवस्वर का प्रतीक है. जहां पुराने अनुभवों की ध्वनि और नए सपनों की ऊर्जा भी है, इस ऊर्जा के साथ हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है, एक ऐसे छत्तीसगढ़ की नींव बनानी है, जो विरासत से जुड़कर विकास के पथ पर आगे बढ़ सके.
भारत विजय के गर्व से भरा है
पीएम मोदी ने कहा- भारत आज आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा करके आतंकियों की कमर तोड़ रहा है. भारत आज नक्सलवाद-माओवादी आतंक को भी समाप्त करने की तरफ बढ़ रहा है. भारत आज अभूतपूर्व विजय के गर्व से भरा हुआ है और गर्व की यही भावना हमें आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए परिसर में चारों तरफ दिख रही है.
ये भी पढ़ें...
MP News: बालाघाट में किसान ने पिया कीटनाशक, परिजनों को खेत में बेहोश मिला, डॉक्टरों ने बचाई जिंदगी