विज्ञापन

Instagram पर पत्नी को हुआ प्यार, फिर प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या; आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में एक चौंकाने वाला Instagram love murder case सामने आया है. पत्नी ने सोशल मीडिया पर बने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज Baloda Bazar crime का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को Chennai से गिरफ्तार किया.

Instagram पर पत्नी को हुआ प्यार, फिर प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या; आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार

Instagram Love Murder Case: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक पत्नी का सोशल मीडिया पर हुआ प्यार उसके पति की मौत की वजह बन गया. इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे नजदीकियों में बदली और आखिरकार इस रिश्ते ने एक शख्स की जान ले ली.

व्यवसायी की घर में हुई थी हत्या

मामला बलौदा बाजार के फल व्यवसाई अमृत गिरी की हत्या से जुड़ा है. 24-25 अक्टूबर की रात अमृत की लहूलुहान लाश उसके घर के सोफे पर मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला रहस्यमय लगा. कोई जबरन घुसपैठ के निशान नहीं थे, जिससे शक का दायरा घर के अंदर तक पहुंच गया.

पत्नी की पूछताछ में खुला पूरा राज

पुलिस ने जब मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी से पूछताछ शुरू की, तो कहानी ने नया मोड़ ले लिया. चंद्रिका ने इंस्टाग्राम पर बिहार के युवक टुन्ना शर्मा से दोस्ती की थी. दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही और रिश्ता गहराता गया. पत्नी ने टुन्ना को बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता है, जिससे वह नाराज हो गया और उसने अमृत गिरी को रास्ते से हटाने की ठान ली.

पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी ने दिया अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की रात चंद्रिका ने खुद अपने प्रेमी को घर बुलाया था. उसने उसे हथियार भी दिया और खुद पड़ोस में नाचा देखने चली गई, ताकि कोई शक न करे. मौका पाकर टुन्ना शर्मा ने अमृत गिरी की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस को पहले संदेह कई दिशाओं में गया क्योंकि अमृत गिरी पहले शराब के कारोबार से भी जुड़ा था और कई लोगों से उसकी दुश्मनी थी.

आरोपी प्रेमी को चेन्नई से दबोचा 

कई दिनों की खोजबीन और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाई. इंस्टाग्राम चैट्स और कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और चेन्नई से टुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने पत्नी और प्रेमी दोनों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: प्रधानमंत्री बोले- कुछ लोग संविधान की किताब दिखाकर बहाते घड़ियाली आंसू; 14260 करोड़ रुपये की दी सौगात

सोशल मीडिया पर रिश्तों की नई चेतावनी

यह मामला सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अंधे विश्वास का खतरनाक उदाहरण भी है. इंस्टाग्राम जैसी जगहों पर बने रिश्ते कई बार हकीकत में ऐसे मोड़ ले लेते हैं, जहां भरोसे की जगह धोखा और जुनून हावी हो जाता है. बलौदा बाजार की यह घटना इसी कड़वी सच्चाई की गवाही देती है.

ये भी पढ़ें- 'अरे छोड़ो यार…' गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी की राजनीति में मची खलबली

आरोपी को हवाई जहाज से लाया छत्तीसगढ़ 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया चेन्नई से टुन्ना शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद हवाई जहाज से लाया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक के मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं. आरोपियों को शनिवार 1 नवंबर 2025 को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.

हत्या के प्लान में मोबाइल बंद करना भी था शामिल 

हत्या का प्लान बनने के बाद पत्नी चंद्रिका गिरी ने अपने प्रेमी टुन्ना शर्मा से इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क पर रही. कई दिनों पहले से ही आरोपी टुन्ना शर्मा ने मोबाइल बंद कर दिया था. आरोपी ने घटना से पहले रायपुर में अपनी प्रेमिका चंद्रिका गिरी से मिला, प्लान को अंतिम रूप देने के बाद दोनों ग्राम वटगन पहुंचे, यहां पहले ही आरोपी को घर में छिपा कर चंद्रिका सांस्कृतिक कार्यक्रम नाचा देखने ग्राम लटेरा चली गई थी. आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र में मोबाइल चालू किया.  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close