विज्ञापन

MP News: बालाघाट में किसान ने पिया कीटनाशक, परिजनों को खेत में बेहोश मिला,  डॉक्टरों ने बचाई जिंदगी 

Madhya Pradesh Farmer Suicide Attempt का ताजा मामला बालाघाट जिले से सामने आया है. जहां एक किसान ने फसल बर्बाद होने से निराश होकर खेत में ही कीटनाशक (pesticide consumption) पी लिया. परिजनों ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई. लगातार हो रही बारिश (Heavy Rainfall In Madhya Pradesh) से प्रदेश में सैकड़ों एकड़ फसलें नष्ट हो चुकी हैं.

MP News: बालाघाट में किसान ने पिया कीटनाशक, परिजनों को खेत में बेहोश मिला,  डॉक्टरों ने बचाई जिंदगी 

Madhya Pradesh Farmer Suicide Attempt: आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है, प्रदेश में जश्न का माहौल है, लेकिन इसी बीच राज्य के बालाघाट जिले से एक दुखद खबर सामने आई. जहां, लांजी ब्लॉक के ग्राम केरेगांव में एक किसान ने अपनी फसलें बर्बाद होने पर कीटनाशक पी लिया. गनीमत रही कि समय रहते उसे डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली गई.

दरअसल, लगातार हो रही बारिश ने खेतों को दलदल में बदल दिया है. फसलें सड़ रही हैं और किसान कर्ज और नुकसान से टूट रहे हैं. बालाघाट में किसान की आत्महत्या के प्रयास की यह घटना बताती है कि मौसम की मार ने किस कदर किसानों के हालात बिगाड़ दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले के लांजी विकासखंड के ग्राम केरेगांव में रहने वाले किसान राजकुमार महिपाल टेंभरे (40) अपने खेत पहुंचे थे. कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने उनकी तीन एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी थी.
खेत में खड़ी फसलों को मिट्टी में समा हुआ देखकर वे गहरे सदमे में चले गए और फिर मानसिक तनाव में आकर खेत में ही कीटनाशक का सेवन कर लिया.

परिजनों को खेत में बेहोश मिले

काफी देर तक राजकुमार के घर न लौटने पर परिवार के लोग उन्हें खोजते हुए खेत पहुंचे. जहां, वे बेहोशी की हालत में पड़े मिले. परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल मोटरसाइकिल से उन्हें सिविल अस्पताल, लांजी पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. फिलहाल  राजकुमार की हालत को स्थिर है, डॉक्टरों का कहना है कि वह अब खतरे से बाहर है.

तीन एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद

स्थानीय किसानों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है. राजकुमार टेंभरे की लगभग तीन एकड़ की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी. यह उनकी सालभर की मेहनत और आमदनी का एकमात्र साधन थी. फसल नष्ट होने से वे भारी आर्थिक संकट में आ गए थे. इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया.  

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते राहत नहीं मिली, तो और भी किसान ऐसे खतरनाक कदम उठा सकते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत सहायता राशि और बीमा क्लेम जारी करना चाहिए, ताकि किसानों को आर्थिक सहारा मिल सके.

ये भी पढ़ें...

MP Foundation Day 2025: देश के 36 राज्यों में क्यों सबसे अलग है मध्य प्रदेश, जानिए वो 10 खास बातें

मंत्री ही नहीं, शिक्षक भी हैं सांसद डीडी उइके! सात साल पहले इस्तीफा देने के बाद भी कैसे हुआ ये कमाल?

PM मोदी आज छह घंटे रायपुर में, सुरक्षा ऐसी की हो जाएंगे हैरान, आने से लेकर जाने तक का कार्यक्रम भी जानिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close