PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के 23.59 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 483.85 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के किसानों को विभिन्न कृषि उत्पादों का उत्पादन करना चाहिए. दुनिया के सभी घरों के डायनिंग टेबल पर भारतीय खाद्यान्न का कोई न कोई खाद्यान्न उत्पाद होना चाहिए, तभी इस देश के किसान को उन्नत किसान कहा जा सकेगा. वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 17वीं किश्त जारी की है. इस योजना के तहत देश के 9 करोड़ 26 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई है.
करोड़पति दीदी बनाने की पहल शुरू हो गई है : PM
PM नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कृषि निर्यात में और वृद्धि हो ऐसे कदम भविष्य में उठाये जाएंगे. किसानों को प्राकृतिक खेती हेतु आगे कदम बढ़ाना चाहिए. किसानों के सम्मान बढ़ाने और आय को दोगुनी करने के लिए सरकार निरंतर सकारात्मक प्रयास कर रही है. किसान, मजदूर, नारी-शक्ति और गरीब भारत के मजबूत आधार स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि खेती को नई दिशा देने में महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. कृषि सखी के रूप में खेती को एक नई ताकत देने के लिए पूरे देश के महिला समूहों को इससे जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के 3 करोड़ से अधिक परिवारों को नए आवास स्वीकृत किए गए है. आने वाले दिनों में इन परिवारों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसी तरह ‘नमो ड्रोन दीदी योजना‘ के तहत देश के 3 करोड़ महिलाओं को करोड़पति दीदी बनाने की पहल शुरू हो गई है.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे है।
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 18, 2024
आज मोदी जी ने वाराणसी से ऑनलाइन माध्यम से पीएम किसान की 17वीं किस्त के तहत देश के 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानों को करीब 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर… pic.twitter.com/zfRxnV0ctp
कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में वर्चुअल माध्यम के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि और किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. प्रदेश में अब किसान जैविक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. जैविक खेती से न केवल स्वास्थ्य में सुधार होगा अपितु खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी. किसानों को अब सिर्फ धान की फसल ही नहीं अपितु वर्ष भर आय देने वाली फसल दलहन, तिलहन, फल-फूल, हार्टीकल्चर, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि का भी फसल लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोटे अनाज और औषधि फसल को भी व्यापक रूप में बढ़ावा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: विश्व सिकल सेल दिवस: उप राष्ट्रपति के साथ डिंडोरी में रहेंगे राज्यपाल व CM, कैसे इस बीमारी से लड़ रहा है MP
यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi: 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को ₹20 हजार Cr, आज PM Modi जारी करेंगे 17वीं किस्त
यह भी पढ़ें : जागते रहो... यहां पानी पर पहरा, ड्रमों में ताला, सड़कों पर हंगामा, क्यों नहीं मिला नल से जल, देखिए NDTV पड़ताल