विज्ञापन

भविष्य से खिलवाड़! छतरपुर के स्कूल में बच्चों से साफ कराया शौचालय, झाड़ू-पोछा भी लगवाया

छतरपुर जिले के किरतपुरा गांव में शासकीय स्कूल प्रभारी द्वारा छोटे बच्चों से झाड़ू और पोछा लगवाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रभारी ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले विशेष तैयारियों के लिए बच्चों से गंदे बाथरूम की सफाई करवाई.

भविष्य से खिलवाड़! छतरपुर के स्कूल में बच्चों से साफ कराया शौचालय, झाड़ू-पोछा भी लगवाया

Madhya Pradesh Hindi News: छतरपुर जिले के किरतपुरा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के शासकीय स्कूल प्रभारी ने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को झाड़ू और पोछा पकड़ा दिया और उनसे गंदे बाथरूम की सफाई करवाई. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बच्चे अपनी पढ़ाई-लिखाई छोड़कर बाथरूम की गंदगी साफ कर रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहला मौका नहीं है. स्कूल प्रभारी अक्सर बच्चों से सफाई और दूसरे काम करवाता है.

ग्रामीणों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार की योजनाओं में बच्चों से झाड़ू-पोछा करवाना शामिल है. क्या यही है शिक्षा का मंदिर है. लोगों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से इस पूरे मामले की गंभीर जांच कर स्कूल प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. अब देखना यह होगा कि जब मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचेगा तो दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है. जिला परियोजना समन्वयक DPC अरुण पांडेय ने कहा कि नोटिस जारी कर जांच की जाएगी और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ फिर हुई बदसलूकी, बोलीं- अब कुंडली दिखानी पड़ेगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close