
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए विधानसभा भवन के बारे में जानकारी दी और उन्हें लोकार्पण के लिए निमंत्रण भी दिया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ को राज्य बने हुए 1 नवंबर को 25 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं. इस दौरान राज्य अपनी रजत जयंती भी मनाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को नए भवन के लोकार्पण के लिए निमंत्रण देने के बाद कहा, यह गौरवशाली क्षण प्रदेश की जनता और सभी विधानसभा सदस्यों के लिए स्मरणीय होगा.

पीएम मोदी से मुलाकात के अलावा रमन सिंह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिले. उन्हें भी नए विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया. इस पर ओम बिरला ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया.
पीएम मोदी ने आमंत्रण किया स्वीकार
पीएम मोदी से चर्चा करते हुए रमन सिंह ने कहा कि नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी बहनों का नया भवन बन कर तैयार है, जिसके लोकार्पण समारोह में ब्रह्मकुमारी बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करना चाहती है. रमन सिंह के आग्रह को प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अपने गठन के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण न केवल प्रदेश की लोकतांत्रिक परंपराओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि यह क्षण छत्तीसगढ़ की प्रगति और सशक्त लोकतंत्र की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ये तीन विधायक बन सकते हैं मंत्री, राजभवन में सुबह साढ़े 10 होगा शपथ ग्रहण