विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में आने वाली है 50 हजार करोड़ की 'खुशियां' ! 27 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

Farmers of CG: छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी का उत्सव शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद बालोद जिले में धान खरीदी केन्द्र में इसकी शुरुआत की. इस बार सरकार करीब 50 हजार करोड़ के धान की खरीद करेगी. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था में रफ्तार आने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ में आने वाली है 50 हजार करोड़ की 'खुशियां' ! 27 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

Paddy Procurement in CG: धान के कटोरे छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर यानी गुरुवार से धान की खरीदी शुरू हो चुकी है. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu dev Sai ) ने बालोद जिले के भाठागांव बी नवीन धान उपार्जन केंद्र (Paddy Procurement Centre) से धान खरीदी की विधिवत शुरुआत की. इसी तरह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग केन्द्रों पर भी मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी धान की खरीद शुरु हो चुकी है. सरकार का दावा है कि वो इस बार धान खरीद के मद में 49 हजार 600 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में डालने वाली है. इसके लिए 21 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

160 लाख मीट्रिक धान खरीदी का लक्ष्य

दरअसल छ्त्तीसगढ़ में धान और किसान हमेशा से सियासत के केंद्र में रहे हैं. यहां किसान और धान के मुद्दे पर सरकार बनी भी है और कमजोर भी हुई है.यही वजह है कि छ्त्तीसगढ़ में धान खरीदी को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है. छ्त्तीसगढ़ सरकार ने इस साल किसानों से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 27 लाख 1109 किसानों ने सरकारी समिति में धान खरीदी के पंजीयन कराया है। इस साल पिछले साल की तुलना में 135891 नए किसान पंजीकृत हुए है और धान का रकबा भी बढ़ा है सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 136263 हेक्टेयर धान कृषि रकबा बढ़कर 3451729 हेक्टेयर हो गया है. 

Paddy Procurement: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले में विधिवत तरीके से धान खरीद की शुरुआत की.

Paddy Procurement: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले में विधिवत तरीके से धान खरीद की शुरुआत की.

देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत छ्त्तीसगढ़ में

खास बात ये है कि छ्त्तीसगढ़ सरकार देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत दे रही है. छ्त्तीसगढ़ में सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य दे रही है और किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान लिया जा रहा है.  

खरीदी के पहले दिन कई किसान पहुंचे  

छ्त्तीसगढ़ में अक्सर 1 नवंबर से धान खरीदी होती आई है लेकिन इस साल सरकार ने 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत की है. धान खरीदी के पहले दिन ही बड़ी संख्या में वे किसान धान बेचने पहुंचे जिन्होंने पहले टोकन कटा लिया था. रायपुर के माना धान खरीदी केंद्र में चार गांवों के 400 किसानों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है.जिसमें एक दर्जन के करीब किसान गुरुवार को धान बेचने पहुंचे.समिति प्रबंधक टेकराम बघेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर खरीदी शुरू हो चुकी है. उनके केंद्र में सभी सुविधाएं हैं. बारदाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. बघेल के मुताबिक पिछले साल उनके केंद्र में किसानों ने 16000 क्विंटल धान बेचा था इस साल ये आंकड़ा बढ़ सकता है. 

किसानों के खाते में पहुंचेंगे 49600 करोड़

छ्त्तीसगढ़ में किसानों के खाते में 49600 करोड़ की राशि खाते में पहुंचेगी. दरअसल सरकार ने 160 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा है. छ्त्तीसगढ़ सरकार एक क्विंटल पर 31,00 रुपये किसानों को देगी.ऐसे में लगभग 50 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में आने से राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इससे बाजार में सभी सेक्टर में जमकर खरीददारी देखने को मिल  सकती है. पिछले साल सरकार ने 144 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की थी इस साल 160 लाख मीट्रिक टन ज्यादा खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. 
ये भी पढ़ें: बैतूल में 150 किसानों के साथ धोखा ! मुनगा की खेती के नाम पर 50 लाख ठगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close