
Chhattisgarh Ministerial Oath: छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet Expansion) का आज विस्तार होगा. 3 विधायक शपथ लेंगे. राजभवन में सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इन 3 विधायकों को शपथ लेने के लिए आधिकारिक आमंत्रण मिला है.
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार आज
राजभवन में आज शपथ ग्रहण समारोह (swearing in ceremony) का आयोजन होगा. शपथ ग्रहण सुबह 10:30 से 11:30 तक होगा. 3 विधायकों को शपथ लेने के लिए आधिकारिक आमंत्रण मिला है. बता दें कि इन तीनों विधायकों को राज्यपाल रमेन डेका शपथ दिलाएंगे.
ये तीन विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
इस शपथ समारोह में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मंत्री पद की शपथ लेंगे.
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में अब होंगे 14 सदस्य
बता दें कि हरियाणा के फार्मूले पर पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में 14 सदस्य होंगे. वहीं मंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीनों विधायक को दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली से लौटने के बाद नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो सकता है.