विज्ञापन

लापता अर्चना तिवारी मिस्ट्री से उठेगा पर्दा! आज दोपहर 1 बजे SP लोढ़ा करेंगे बड़ा खुलासा

Archana Tiwari Case: पुलिस 13 दिन की रहस्यमय कहानी का आज राज खोलेगी. सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले का खुलसा आज दोपहर तक कर सकती है.

लापता अर्चना तिवारी मिस्ट्री से उठेगा पर्दा! आज दोपहर 1 बजे SP लोढ़ा करेंगे बड़ा खुलासा

Archana Tiwari missing mystery: पुलिस अर्चना को प्लेन से लेकर आज अल सुबह भोपाल पहुंच गई है, जहां अर्चना से जीआरपी की टीम पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई रहस्यों से पर्दा हटेगा. मंगलवार को नेपाल बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से अर्चना को बरामद किया गया है. अब ऐसे में सवाल है कि आखिर 13 दिन तक अर्चना कहां और किस हालत में थी? बता दें कि अर्चना तिवारी के रहस्मयी तरीके से लापता होने और बरामदगी को लेकर आज दोपहर 1 बजे  GRP पुलिस खुलासा करेगी. दरअसल, SP रेल इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

अर्चना तिवारी मिस्ट्री से आज दोपहर उठेगा पर्दा 

पुलिस 13 दिन की रहस्यमय कहानी का आज राज खोलेगी. हालांकि मामले का खुलसा करने से पहले पुलिस अर्चना से पूछताछ करेगी और उन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी, जिनके जवाब पुलिस के पास भी नहीं है. SP रेल राहुल कुमार लोढ़ा आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्चना तिवारी के रहस्मयी तरीके से लापता होने और बरामदगी को लेकर खुलसा करेंगे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अर्चना अकेली ही थी और उसके साथ कोई मौजूद नहीं था. जीआरपी भोपाल की टीम  लगातार ग्वालियर, दिल्ली और नेपाल बॉर्डर तक पीछा किया.

कैसे लापता हुई थी अर्चना ?

7 अगस्त को अर्चना तिवारी हॉस्टल से घर के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी. भोपाल पहुंचने पर अर्चना की चाची से बातचीत भी हुई, लेकिन जब ट्रेन सुबह 6:50 बजे कटनी स्टेशन पहुंची तो वो वहां नहीं उतरी. जिसके बाद परिजने ने अर्चना की खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि अर्चना का बैग ट्रेन की बर्थ पर मिला, जबकि वो गायब थी. इसके बाद परिजनों ने जीआरपी में मामला दर्ज करवाया.

GRP टीम ने कहां-कहां तलाशी ली?

पुलिस जांच में पता चला कि अर्चना का सफर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से इंदौर से शुरू हुआ जो भोपाल होते हुए इटारसी पहुंची, क्योंकि अर्चना का आखिरी लोकेशन इटारसी पर ही था. इसके बाद जीआरपी भोपाल की टीम लगातार कटनी, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल, दिल्ली और नेपाल बॉर्डर तक छानबीन की.  

ये भी पढ़े: भोपाल पहुंची अर्चना तिवारी, होगी पूछताछ, जानिए कैसे Archana तक पहुंची की GRP टीम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close