विज्ञापन

महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, डॉक्टरों की टीम ने की सफल डिलीवरी

जांजगीर-चांपा के जिला अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पामगढ़ ब्लॉक के कमरीद गांव निवासी ललिता रात्रे ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, मां और तीनों नवजात बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, डॉक्टरों की टीम ने की सफल डिलीवरी

जांजगीर-चांपा के जिला अस्पताल में उस समय खुशी का माहौल छा गया, जब पामगढ़ ब्लॉक के कमरीद गांव निवासी ललिता रात्रे ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. खास बात यह रही कि मां और तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार, ललिता रात्रे की सफल डिलीवरी 3 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर की. पूर्व में ललिता की दो बच्चियां पहले से ही हैं और अब तीन बच्चियों के जन्म के बाद परिवार में हर्ष का माहौल है.

अस्पताल स्टाफ की हड़ताल के चलते मां और नवजात शिशुओं को बेहतर देखभाल और उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है.

मां और बच्चियां स्वस्थ

डॉक्टरों के अनुसार, ललिता रात्रे और उनकी तीनों नवजात बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. महिला का सफल ऑपरेशन तीन डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा किया गया. ललिता रात्रे की पहले से ही दो बेटियां हैं और अब तीन और बच्चियों के जन्म के बाद परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है.

हड़ताल बनी चुनौती

इसी बीच जिला अस्पताल का स्टाफ हड़ताल पर चला गया, जिससे इलाज और देखरेख में मुश्किलें आ सकती थीं. ऐसे में बच्चों और मां के बेहतर स्वास्थ्य और उचित देखभाल को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ललिता और उनकी बच्चियों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है.

परिजनों में खुशी का माहौल

तीन बच्चियों के जन्म की खबर सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों में खुशियों का माहौल है. परिजनों का कहना है कि यह उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में यह खबर फैलते ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भविष्य से खिलवाड़, कहीं बच्चों से आश्रम में चरवा रहे हैं बकरी तो कहीं कराई जा रही मजदूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close