विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2025

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका की खारिज, कांग्रेस को लगा झटका 

Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस फैसले से विधायक यादव समेत कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका की खारिज, कांग्रेस को लगा झटका 
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका की खारिज, कांग्रेस को लगा झटका 

​​Congress MLA Devendra Yadav  Bail Rejected : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद से कांग्रेस पार्टी समेत विधायक यादव को बड़ा झटका लगा है. बता दें, बलौदा बाजार हिंसा के मामले में रायपुर जेल में देवेंद्र यादव बंद हैं. कांग्रेस कई बार उनकी रिहाई को लेकर मांग कर चुकी है. पूर्व में कई जगह धरना-प्रदर्शन भी की थी.  देवेंद्र यादव की जमानत को लेकर 12 दिसंबर 2024 को फैसला सुरक्षित किया गया था.

दस जून को बलौदा बाजार में हुई थी हिंसा

बता दें 10 जून 2024 को बलौदा बाजार में हिंसा की आग भड़की थी. इस दौरान सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया था. गुस्से में आई भीड़ ने बलौदा बजार कलेक्टर कार्यालय पर आगजनी कर दी थी. जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए धारा 144 लगा दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करीब 150 से संबंधित लोगों पर केस दर्ज किया था.

खास बात ये है कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया था. इसके बाद से कई बार विधायक की तरफ से जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई पर कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब देखना होगा कि इस मामले में देवेंद्र का अगला स्टेप क्या होगा.

ये भी पढ़ें- पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, बिगड़ते माहौल के बीच डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक

ये भी पढ़ें- बदल रहा है बस्तर ! बारूद की गंध की जगह फैल रही है कॉफी की खुशबू, जानिए कैसे आया ये बदलाव 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close