Kalinga University Raipur CG: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पढ़ाई के लिए आए एक नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है. कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर परिसर में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. सभी से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही विधिवत गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
मृतक छात्र की पहचान नाइजीरिया निवासी सैम के रूप में हुई है, जो नया रायपुर स्थित निजी विश्वविद्यालय कलिंगा यूनिवर्सिटी में MBA का छात्र था. यह घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम की बताई जा रही है, जब सैम विश्वविद्यालय के हॉस्टल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गया था. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Nigerian Student Death in Raipur: छात्रा से विवाद बना मौत की वजह?
रायपुर पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना से कुछ समय पहले छात्र सैम का एक विदेशी छात्रा से विवाद हुआ था. आरोप है कि छात्रा से छेड़छाड़ के बाद मामला बढ़ गया. इसके बाद छात्रा के परिचित विदेशी युवक वहां पहुंच गए. इसी दौरान सैम कथित तौर पर डर या घबराहट में छत से नीचे कूद गया.
तीन विदेशी नागरिक हिरासत में
रायपुर के मंदिर हसौद थाना पुलिस ने इस मामले में साउथ सूडान के दो नागरिक नियो और टोनी, जबकि सूडान निवासी खलीफ को अभिरक्षा में लिया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी कि यह हादसा था या किसी दबाव में उठाया गया कदम.
थाना प्रभारी आशीष यादव के मुताबिक, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.
दो महीने में दूसरे विदेशी छात्र की मौत
गौरतलब है कि यह रायपुर में बीते दो महीनों के भीतर विदेशी छात्र की दूसरी मौत का मामला है. इससे पहले भी एक नाइजीरियन छात्र की बीमारी के चलते मौत हुई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने विश्वविद्यालयों में सुरक्षा और विदेशी छात्रों की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Read More: मयंक सिंह कैसे बना छत्तीसगढ़ का डॉन, राजस्थान से 1700 KM दूर जाकर गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी