विज्ञापन

Naxal Mukt Abhiyan: 18वां सुरक्षा कैंप स्थापित, अबूझमाड़ में ध्वस्त किया गया नक्सल स्मारक

Naxal Mukt Abhiyan: साल 2025 में पुलिस ने नक्सलियों के पूर्व ठिकानों कुतुल, कोडलियर, बेडमाकोटी, नेलांगूर, पांगुड, रायनार, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे और अब डोडीमरका तक कुल 18 सुरक्षा कैंप स्थापित कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

Naxal Mukt Abhiyan: 18वां सुरक्षा कैंप स्थापित, अबूझमाड़ में ध्वस्त किया गया नक्सल स्मारक
Naxal Mukt Abhiyan: 18वां सुरक्षा कैंप स्थापित, अबूझमाड़ में ध्वस्त किया गया नक्सल स्मारक

Narayanpur News: नारायणपुर जिले में नक्सल मुक्त अबूझमाड़ अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है. जिले में बीते एक साल में ही 18वां सुरक्षा एवं जनसुविधा कैंप अब ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम डोडीमरका में स्थापित किया गया है. नारायणपुर पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने यह कैम्प स्थापित कर क्षेत्र के विकास और सुरक्षा को एक नई दिशा दी है. माना जा रहा है कि इस कैम्प से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाओं के विस्तार को और गति मिलेगी. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों द्वारा स्थापित किए गए नक्सली स्मारक को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है.

माड़ बचाओ अभियान

नक्सल विरोधी ‘माड़ बचाओ अभियान' के तहत नारायणपुर पुलिस लगातार अबूझमाड़ के भीतरी क्षेत्रों में सुरक्षा कवरेज बढ़ा रही है. इसी क्रम में 18 नवंबर 2025 को ग्राम डोडीमरका में नया सुरक्षा एवं जन–सुविधा कैंप स्थापित किया गया. यह क्षेत्र पहले माओवादियों का प्रभाव क्षेत्र माना जाता था, लेकिन अब कैम्प खुलने से स्थानीय ग्रामीणों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल तेजी से बढ़ रहा है. डोडीमरका, थाना ओरछा से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह आदेर, कुड़मेल, जाटलूर और धोबे जैसे गांवों के बीच एक प्रमुख लोकेशन पर आता है. नए कैंप से अब इस पूरे बेल्ट में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के विस्तार में तेजी आएगी. पुलिस कैंप स्थापित होने के साथ ही सुरक्षा बलों ने अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी है जिसके अंतर्गत ग्राम के आरंभ में मौजूद नक्सली स्मारक को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया है. यह कार्यवाही आम ग्रामीणों में नक्सली प्रभाव एवं दहशत को काम करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

साल 2025 में पुलिस ने नक्सलियों के पूर्व ठिकानों कुतुल, कोडलियर, बेडमाकोटी, नेलांगूर, पांगुड, रायनार, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे और अब डोडीमरका तक कुल 18 सुरक्षा कैंप स्थापित कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

इस अभियान में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुंदराज, डीआईजी कांकेर रेंज अमित कांबले, एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुरिया, तथा आईटीबीपी, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और CAF की कई बटालियनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
नारायणपुर पुलिस का कहना है कि कैम्प स्थापना अबूझमाड़ में नक्सलवाद के कमजोर होते प्रभाव और क्षेत्र में शांति व विकास की लगातार बढ़ती संभावनाओं का संकेत है.

यह भी पढ़ें : मां आखिर मां होती है बेटा चाहे जैसा हो; जानिए माडवी हिडमा की मौत के बाद कैसा है उसके पैतृक गांव का हाल?

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: कोयंबटूर से अन्नदाताओं को सौगात; पीएम मोदी के हाथों 9 करोड़ किसानों 2-2 हजार रुपये

यह भी पढ़ें : Bhopal Utsav Mela: भोपाल उत्सव मेला शुरू; CM मोहन ने कहा- मेले शहर की पहचान, जानिए क्या कुछ है खास

यह भी पढ़ें : Electricity Bill Payment: अब डाकघर में भी जमा होंगे बिजली बिल; इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में भुगतान शुरू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close