विज्ञापन

मां आखिर मां होती है बेटा चाहे जैसा हो; जानिए माडवी हिडमा की मौत के बाद कैसा है उसके पैतृक गांव का हाल?

Madvi Hidma Encounter: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दशकों में हुए बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का सबसे खूंखार कमांडर माडवी हिड़मा मंगलवार को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में एक मुठभेड़ में मारा गया. हिडमा की मौत के बाद NDTV की टीम हिडमा के पैतृक गांव पहुंची. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

मां आखिर मां होती है बेटा चाहे जैसा हो; जानिए माडवी हिडमा की मौत के बाद कैसा है उसके पैतृक गांव का हाल?
Madvi Hidma Encounter: मां आखिर मां होती है बेटा चाहे जैसा हो; जानिए माडवी हिडमा की मौत के बाद कैसा है उसके पैतृक गांव का हाल?

Naxali Commander Madvi Hidma Encounter: सुकमा जिले के दूरस्थ इलाके में भावुक माहौल बना हुआ है. NDTV की टीम हिड़मा के घर पहुंची. माओवादियों के सबसे खतरनाक कमांडर माड़वी हिड़मा का शव सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके पैतृक गांव लाया जा रहा है. घर में हिड़मा की बुजुर्ग मां मौजूद हैं. वे लगातार रोते हुए बेटे की याद में बिलख रही हैं. घर परिवार के अन्य सदस्य भी सदमे में हैं और फूट-फूटकर रो रहे हैं. पूरा घर मातम में डूबा हुआ है. वहीं ग्रामीण इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं. हिड़मा के शव के गांव आने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भी लोग जुटने लगे हैं. सुरक्षा बल सतर्क हैं.

देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने बड़े माओवादी कमांडरों में से एक माड़वी हिड़मा को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में हिड़मा की दूसरी पत्नी राजे ऊर्फ राजक्का के भी मारे जाने की खबर है. हिड़मा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पूवर्ति गांव का रहने वाला था. सरकार ने उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वह माओवादियों के सबसे घातक बटालियन नंबर-1 का प्रमुख था. अभी एक हफ्ते पहले ही उसकी मां ने उससे आत्मसमर्पण कर शांति के रास्ते पर लौट आने की अपील की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

कहां पैदा हुआ था हिड़मा?

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पूवर्ति गांव में  लगभग 1981 में पैदा हुए माड़वी हिड़मा ऊर्फ संतोष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य था.वह छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके से पार्टी की सेंट्रल कमेटी तक पहुंचने वाला एकमात्र आदिवासी था.सुरक्षा बलों को उसकी पिछले कई सालों से तलाश थी. सरकार ने उसके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने हिड़मा के आत्मसमर्पण की पहल की थी. इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 10 नवंबर को उसके गांव पूवर्ती पहुंचे थे. वहां उन्होंने हिड़मा की मां से मुलाकात की थी.उन्होंने हिड़मा की मां के साथ केवल मुलाकात भर नहीं की बल्कि उनके और गांव के दूसरे लोगों के साथ बैठकर खाना भी खाया था. इसी के बाद हिड़मा की मां ने बेटे से हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने और शांति के रास्ते पर चलने की अपील की थी.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुरक्षा बलों की भारी तैनाती या दिखावे के बिना, खुद बाइक से हिड़मा के गांव पूवर्ती पहुंचे.उन्होंने गांव के बीच जाकर हिड़मा की मां से मुलाकात की थी. उपमुख्यमंत्री ने हिड़मा के घर में समय बिताया था. इस दौरान उन्होंने हिड़मा की मां से कहा था,''अब हिंसा का कोई अर्थ नहीं रह गया है. बेटा आपका है, उसे लौटना चाहिए. आत्मसमर्पण ही अब सही रास्ता है.''

कितने हमलों की बनाई थी योजना?

माड़वी हिड़मा पर छत्तीसगढ़ में हुए कई माओवादी वारदातों की साजिश रचने का आरोप था. इन हमलों में सैकड़ों आम लोगों और सुरक्षा बलों के जवानों की मौत हुई थी.  उस पर 2013 में झीरम घाटी नरसंहार की भी साजिश रचने का आरोप था, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व की मौत हो गई थी.

उस पर सुकमा जिले के ताड़मेटला में छह अप्रैल 2010 को हुए हमले की भी योजना बनाने का आरोप था, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे. इसे देश में सुरक्षा बलों पर हुआ सबसे बड़ा हमला माना जाता है. वहीं सुकमा जिले के झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के एक काफिले पर भी हमला करने का आरोप हिड़मा पर था. यह हमला 25 मई  2013 को हुआ था. इसमें नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था और 27 लोगों की हत्या कर दी थी. मारे गए लोगों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल थे.

यह भी पढ़ें : Madvi Hidma Killed: खुफिया इनपुट से स्पेशल कमांड़ों तक; जानिए कैसे मारा गया लाल आतंक का कमांडर हिडमा?

यह भी पढ़ें : Madvi Hidma Encounter: माडवी हिड़मा ढेर; डिप्टी CM ने नक्सलियों से की ये अपील, जानिए IG बस्तर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: कोयंबटूर से अन्नदाताओं को सौगात; पीएम मोदी के हाथों 9 करोड़ किसानों 2-2 हजार रुपये

यह भी पढ़ें : Child Pornography: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर MP में साइबर एजेंसियों का बड़ा एक्शन; यहां कर सकते हैं शिकायत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close