Loksabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है. इस सीट के लिए गांव से लेकर शहर तक में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 9 बजे तक 12. 2 प्रतिशत वोटिंग हो गई है. बीजापुर में UBGL फटने से पोलिंग बूथ पर तैनात एक CRPF का जवान घायल हो गया है. जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 19, 2024
घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
ऐसे हुई घटना
बस्तर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही वोटिंग चल रही है. यहां के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोध के बीच भी वोटर्स वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती है. वोटिंग के उत्साह के बीच बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके मतदान केंद्र में UBGL सेल फट गया. इससे मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात जवान घायल हो गया. यूबीजीएल फटने की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. नक्सली घटना समझकर जवान हरकत में आ गए. लेकिन जैसे ही पता चला कि यूबीजीएल फटा है, साथी जवान तुरंत पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
वोटिंग लगातार जारी है
बीजापुर जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने दी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज जारी है. वोटिंग पर प्रभाव नहीं पड़ा है. वोटिंग लगातार जारी है. बता दें कि बस्तर में ऐसे कई इलाके हैं जहां सालों बाद पहली बार वोटिंग हो रही है. नक्सल खौफ के कारण ग्रामीण वोट देने से घबराते थे. लेकिन इस बार ग्रामीण उत्साह के साथ वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें Surguja: नीट कोचिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं से BRP ने की छेड़छाड़, शिकायत हुई तो अफसरों ने लिया ये एक्शन