Loksabha Election : नक्सलियों के गढ़ बस्तर में 60000 जवानों की सुरक्षा के साये में वोटिंग शुरू, देखें उत्साह की तस्वीरें
Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व का जबरदस्त उत्साह छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की इकलौती बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई. धुर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण गांव से लेकर शहर तक 60000 जवानों को तैनात किया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच बस्तर में मतदान हो रहा है. (फोटो / कंटेंट - अनुराग द्वारी, अंबु शर्मा)
-
बस्तर में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए चप्पे- चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है. बता दें कि बीजेपी के नेताओं को चुनाव प्रचार करने पर हत्या की धमकी नक्सलियों ने दी थी. ऐसे में इलाके में वीआईपी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. (फोटो / कंटेंट - अनुराग द्वारी, अंबु शर्मा)
-
बस्तर में नक्सली हमेशा चुनाव का विरोध करते हैं. ग्रामीणों को वोट नहीं देने की धमकी देते हैं. ऐसे में अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण पोलिंग बूथ तक पहुंचने में घबराते हैं. लेकिन इस बार ग्रामीण इलाकों में भी अच्छा खासा उत्साह है. (फोटो / कंटेंट - अनुराग द्वारी, अंबु शर्मा)