Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान को लेकर मतदाताओं (Chhattisgarh Voters) में ख़ासा उत्साह नजर आ रहा हैं. सुदूर इलाकों में भी लोग अपना मत देने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान (Lok Sabha Election Second Phase Voting) के दिन छत्तीसगढ़ के गुंडरदेही विधानसभा (Gunderdehi Vidhan Sabha) की ग्राम कुरदी से अनोखी तस्वीर सामने आई.
इस चुनाव बूथ (Election Booth) को मतदाताओं के लिए पूरी तरह से सजाकर तैयार किया गया था. यहां स्थानीय तीज-त्योहारों के साथ शादी का मंडप भी नजर आया. इसके अलावा, यह बूथ इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि यहां एक दुल्हा बीच शादी मतदान करने करने पहुंचा.
मतदाता को दें रहें पहली प्राथमिकता
शादी सीजन के बीच मतदाता समय निकालकर अपना वोट देने के लिए केन्द्र पर पहुंच रहे हैं. पहले चरण में भी कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जहां शादी के जोड़े में दूल्हा और दुल्हन मतदान करने पहुंच रहे थे. ऐसा ही एक तस्वीर गुंडरदेही विधानसभा की ग्राम कुरदी में मतदान केंद्र क्रमांक 156 से सामने आया.
यहां दूल्हा बने गिरवर भंडारी ने साथ फेरे लेने के पहले मतदान करना जरूरी समझा और मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान गिरवर का परिवार भी मौजूद उनके साथ मौजूद था. मतदान के पश्चात गिरवर अपनी दुल्हन लेने बारात के साथ निकला.
ये भी पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे MP पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली
चुनाव केंद्र को दिया गया खास लुक
गुंडरदेही विधानसभा की ग्राम कुरदी के चुनाव बूथ नंबर 156 पर ना चाहते हुए भी लोग मतदान करने आने को मजबूर हुए. इस केंद्र पर स्थानीय तीज-त्योहारों के साथ ही विवाह मंडप का भी ढांचा बनाया गया. पूरे बूथ के परिसर को अलग-अलग चीजों की मदद से सजाया गया था.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: पुराने मामले में बढ़ाई गई कांग्रेस प्रत्याशी पर धारा 307, वकील के तर्क पर नामांकन फार्म स्वीकृत, ऐसा है मामला