Chhattisgarh Today News : छत्तीसगढ़ के दो जिलों में तेंदुए ने आतंक मचा दिया है. कांकेर और धमतरी में तेंदुए का ऐसा आतंक देखने को मिला कि दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना के बाद से गांव के लोगों में डर का माहौल है. लोग अब घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. पहली घटना कांकेर जिले से सामने आई है. जहां बाजार से लौटते समय एक तेंदुए ने युवक पर हमला बोल दिया. कांकेर के कोदागांव में युवक बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था. रास्ते में वह सड़क किनारे आराम करने रुका. तभी अचानक पहाड़ियों से एक तेंदुआ आया और युवक पर हमला कर दिया. तेंदुआ उसे 200 मीटर तक घसीटते हुए जंगल में ले गया और वहीं उसे मार डाला. अगले दिन जब युवक घर नहीं लौटा तो परिवार और गाँव के लोग उसे ढूंढने निकले. सड़क पर खून के धब्बे और युवक के कपड़े मिले. आगे बढ़ने पर झाड़ियों में युवक का शव बुरी हालत में मिला. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
मेरा भाई बाजार से शाम तक लौटने वाला था लेकिन वो आया ही नहीं, अगले दिन सुबह हमें उसकी लाश मिली.
गांव के लोगों ने बताया कि तेंदुए को पहले भी गांव के आसपास देखा गया था. मवेशियों पर हमला होता रहता था लेकिन इंसान पर पहली बार हमला हुआ है. इससे गांव में दहशत फैल गई है. उधर, धमतरी में भी आदमखोर तेंदुए का दहशत देखने को मिला. ये घटना धमतरी जिले के मगरलोड इलाके के मडेली गांव में हुई. यहां जंगल से लगे एक घर में 65 साल की बुजुर्ग महिला रात को सो रही थी. तेंदुआ घर में घुसा और महिला को अपना शिकार बना लिया.
वन विभाग ने की आर्थिक मदद
सुबह जब महिला का शव मिला तो गांववालों ने वन विभाग को इत्तिला दी. खबर मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की तात्कालिक मदद दी है. पोस्टमार्टम के बाद परिवार को 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :
** चित्रकूट के जंगलों में फिर तेंदुए की मौत ! शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग
दोनों घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. गांव के भोले-भाले लोग घरों में कैद होने और दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. दरअसल, कांकेर जिला मुख्यालय पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां अक्सर जंगली जानवर देखे जाते हैं. वन विभाग ने कुछ इलाकों को खतरे के निशान के तौर पर चिन्हित किया है. वहां रात में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके बावजूद तेंदुए के हमले से लोग सहमे हुए हैं. लोग अब अकेले जंगल या सड़क किनारे जाने से डर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
** Barwani : देर रात आए तेंदुए ने पाड़े को बनाया शिकार, दहशत से कांप उठे लोग