विज्ञापन

BJP के मंडल अध्यक्ष ने अस्पताल के कर्मचारियों से की मारपीट! आरोप लगाकर स्टाफ ने किया जोरदार हंगामा  

MP News: ग्वालियर में बीजेपी के नेता पर अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट के आरोप लगे हैं. इस घटना के  बाद कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

BJP के मंडल अध्यक्ष ने अस्पताल के कर्मचारियों से की मारपीट! आरोप लगाकर स्टाफ ने किया जोरदार हंगामा  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिविल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब BJP के मंडल अध्यक्ष का   कर्मचारियों के साथ जमकर विवाद हो गया और भाजपा नेता ने कर्मचारी क़ो पीटना शुरू कर दिया. मारपीट की यह  पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है. जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पीड़ित कर्मचारी  सिविल अस्पताल हजीरा में सेवाएं दे रहा मंगल  सिंह भदोरिया आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर और मारपीट करने वाले भाजपा नेता  योगेंद्र तोमर बताS जा रहे है जो  मंडल अध्यक्ष भाजपा है. इनके बीच विवाद आखिर क्यों हुआ फिलहाल स्पष्ट नहीं है. हालांकि इस पूरे मामले के बाद कर्मचारियों में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. ये बवाल काफी देर तक अस्पताल में चला. 

कर्मचारी कर सकते हैं आंदोलन 

यहां बता दें कि यह इलाका ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के विधान  सभा क्षेत्र में है. घटना के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों मे रोष है और गुरुवार को वे आंदोलन कर सकते हैं. इस घटना के बाद लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि बीजेपी के नेता पद और सत्ता का घमंड दिखाकर इस तरह की हरकतें करते हैं. 

ये भी पढ़ें "तूता धरना स्थल का दो रसोइयों की मृत्यु से कोई वास्ता नहीं..."  महिलाओं की मौत के बाद सरकार ने जारी किया बयान

ये भी पढ़ें सहकारिता संस्था से लेकर डिप्टी सीएम तक, जानें, कैसे महाराष्ट्र के सबसे पावरपुल नेता बने अजित पवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close