मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शमशाबाद में गाय के अवशेष मिलने के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के अनुसार, शमशाबाद के ग्राम करमेडी के जंगल क्षेत्र में गाय का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए, उन्होंने शमशाबाद के छोटा चौराहा पर एकत्र होकर नारेबाजी की और चक्का जाम कर दिया. इससे कुछ समय तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. साथ ही नाराज, कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद करा दिया और पुलिस थाने का भी घेराव किया.
बजरंग दल के सह संयोजक कुलदीप यादव ने कहा कि जब तक दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक संगठन का विरोध जारी रहेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
एसडीओपी अमरीश बोहरे ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.