छत्तीसगढ़ के कोरबा में गैंग रेप करने वाले 5 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. जबकि एक दोषी को आजीवन कारावास की सजा मिली है. कोर्ट ने यह सजा कोरबा के गढ़-उपरोड़ा में 2021 के गैंगरेप और तीहरे हत्याकांड मामले में सुनाई है. दरअसल, आरोपियों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद पिता बेटी और उसकी भतीजी की हत्या कर दी थी.
यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है. यहां 29 जनवरी 2021 को कोरबा के लेमरू थाना क्षेत्र में पहाड़ी कोरबा जनजाति की नाबालिक के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया गया था. इतना ही नहीं पिता के सामने बेटी से गैंगरेप करने के बाद पिता, बेटी और उसकी भतीजी की हत्या कर दी गई थी.
5 लोगों की फांसी, यहां जानें पूरा मामला
घटना कोरबा के लेमरू थाना अंतर्गत गढ़ उपरोडा में 29 जनवरी 2021 की है. लेमरू थाना के सतरेंगा निवासरत संतराम मंझवार (45 वर्ष) के यहां पहाडी कोरवा परिवार रहता था और संतराम के मवेशी चराने का काम करता था. पहाड़ी कोरवा परिवार में पति-पत्नी, उनकी 16 वर्षीय बेटे और एक चार वर्ष की मासूम थी.
समझौता अनुसार, संतराम को मवेशी चराने के एवज में प्रति माह 10 किलो चांवल और साल में आठ हजार रुपये देना था, लेकिन संतराम केवल छह हजार रुपये देता था. बचत पैसा मांगने पर संतराम विवाद कर टालमटोल कर देता था. जिसके बाद 29 जनवरी, 2021 को कोरवा परिवार ने काम नहीं करने की बात कही और अपना हिसाब कर गांव लौटने लगे.
घर छोड़ने के बहाने गाड़ी पर बैठाया
वहीं गांव लौटने के लिए सतरेंगा गांव के बस स्टैंड पर सभी खड़े थे, तभी संतराम मंझवार अपने साथी अनिल कुमार सारथी, उमाशंकर यादव, परदेशी दास, आनंद दास और अब्दुल जब्बार उर्फ विक्की के साथ बाइक से वहां पहुंच गया.
पूर्व बनाएं योजना के अनुसार, संतराम ने पहाड़ी कोरवा परिवार को बाइक से गांव छोड़ने के लिए कहा, लेकिन सभी ने जाने से मना कर दिया. हालांकि दबाव डालने पर कोरवा परिवार तैयार हो गया. इस बीच एक बाइक में महिला को आगे भेज दिया गया, जबकि संतराम ने पहाड़ी कोरवा को शराब पिलाया. इसके बाद सभी ने कुछ दूर ले जा कर नाबालिग के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया. इस पर पिता ने विरोध किया तो डंडा और पत्थर से हमलाकर उसे मार दिया. इससे पहाड़ी कोरवा की मौत हो गई. वहीं अपराध छिपाने के लिए पीड़िता और मासूम की भी पत्थर मार कर हत्या कर दी.
ये भी पढ़े: MP के पीएम श्री कॉलेज से हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक! उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, जानें पूरा मामला