
Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter: 25 फरवरी दिन रविवार को कांकेर (Kanker) जिले के कोयलीबेड़ा (Koylibeda) इलाके के हुरतराई (Hurtarai) जंगल में मुठभेड़ (Kanker Naxal Encounter) की खबर सामने आई थी. पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने 3 माओवादियों को मार गिराया है. जबकि मारे गए 3 लोगों को ग्रामीण आम नागरिक बता रहे हैं. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद आज वो दो शख्स भी सामने आए जो मुठभेड़ के दौरान वहां पर मौजूद थे. उनका कहना है वह नक्सली नहीं आम ग्रामीण है. पुलिस उन्हें नक्सली बता रही है. इस संबंध में उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रशासन व पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.
नक्सल मुठभेड़ में बच कर निकले दो ग्रामीण आए सामने
ग्रामीणों और कथित मृतक माओवादियों के परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे मुकेश और सुबार सिंह का कहना है वह सिर्फ आदिवासी ग्रामीण है. इस घटना में कुल 5 लोग जिसमें मारे गए जिसमें कथित रूप से 3 माओवादी बताए जा रहे हैं. 24 फरवरी दिन शनिवार को सभी जंगल से तेंदूपत्ता बांधने के लिए रस्सी लेने गए थे. 25 फरवरी दिन रविवार को सुबह अनिल और 2 अन्य खाना बना रहे थे. इस दौरान वह उनसे तकरीबन कुछ दूरी पर रस्सी काट रहे थे. तभी गोलियों की आवाज आने लगी. गोलियों की आवाज सुन वह वहां से भाग निकले और दूसरे दिन शाम में घर पहुंचे.
ये भी पढ़ें सरकार बदलते ही छत्तीसगढ़ में 'भ्रष्टों' पर कसा शिकंजा, EOW और ACB का एक साथ इतने स्थानों पर छापे
घर पहुंचने पर जानकारी मिली कि अनिल और दो अन्य को मुठभेड़ में मारकर नक्सली बताया जा रहा है. जबकि ना मारे गए तीनों में से हम दोनों नक्सली नहीं है. पुलिस मुकेश के पांव में गोली लगने की बात कह रही है. जबकि मुकेश पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्हें डर है कि पुलिस उन्हें माओवादी बताकर गिरफ्तार न कर ले. इसलिए वह खुद ही परिजनों के साथ पहुंच कर पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
"हम नक्सली नहीं, विधानसभा चुनाव में कर चुके है वोट"
मुकेश बताते हैं कि उनके पास वो सभी सरकारी दस्तावेज है जो उनकी पहचान बताने के लिए काफी है. उन्हें सरकारी योजना का लाभ भी मिलता है. वह गांव में रहकर खेती किसानी का कार्य करते है. उन्होंने कुछ महीने पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में भी वोटिंग की है. उनका नक्सल संगठन से कोई संबंध नहीं है. पुलिस उनपर और मारे गए लोगों पर गलत आरोप लगाकर सभी को नक्सली बता रही है.
ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, प्रशासनिक आयोग का होगा पुनर्गठन, इन योजनाओं को भी मिली मंजूरी