
Naxalite Leader Caught: नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस और नक्सिलयों के बीच जारी एक मुठभेड़ एक नक्सल लीडर को पकड़ने जाने की खबर हैं. बीते बुधवार शाम खुर्सेकला के जंगल में कई घंटों तक चले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली लीडर को पकड़ने में सफलता मिली है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. कई घंटे तक खुर्सेकला के जंगल मे चले मुठभेड़ में नक्सली लीडर पकड़ा गया. मुठभेड़ मदनवाडा थाना क्षेत्र के खुर्सेकला के जंगल में हुआ. मामले पर पुलिस प्रेस वार्ता के माध्यम से कर सकती खुलासा. अभी तक नक्सली नेता के पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
खबर अपडेट हो रही है....
ये भी पढ़ें-.देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!