
Kanker Rape Case: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है. यहां एक कैफे में काम करने वाली युवती से रेप हुआ है और जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई. रेप करने वाले युवक ने जब शादी से इंकार कर दिया तो युवती ने इसकी जानकारी एक वर्ग के लोगों को दी और मामले का खुलासा हुआ. गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी फिर चप्पल-जूतों की माला पहनाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पूरा मामला जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले भानुप्रतापपुर के ASP संदीप पटेल का कहना है कि पीड़िता का कथन लेकर जांच की जा रही है. साथ ही युवक के साथ हुई मारपीट की भी जांच की जाएगी. जांच के बाद विधिवत कार्रवाई होगी.
भानुप्रतापपुर में कैफे संचालक असलम खान पर रेप के आरोप लगे हैं. इसी के कैफे में काम करने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा दिया और उसके साथ रेप करता रहा. युवती जब गर्भवती हुई तो उसने उसका गर्भपात करा दिया. जब युवती गर्भवती हुई तो उसने युवक से शादी की बात कही. जिस पर युवक फिर से गर्भपात करने के लिए दबाव बनाने लगा.
ये भी पढ़ें
मामला गरमाया
परेशान पीड़िता ने इसकी जानकारी भानुप्रतापपुर के अपने समुदाय के लोगों को दी. लोगों ने युवक को सरेराह जमकर पीटा और उसे चप्पल-जूतों की माला पहना कर थाना लाया और पीड़ित युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की. युवक और युवती दोनों ही अलग-अलग वर्गों से है ऐसे में ये मामला और भी ज्यादा गरमा गया. थाने में बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग पहुंचते रहे. इस दौरान थोड़े हंगामे की स्थिति बनी रही. जिसे पुलिस ने तुरंत संभाल लिया.
ये भी पढ़ें सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा