विज्ञापन

सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा

PM Awas Yojna 1st Installment: छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है. 2500 परिवारों के लिए पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी हो गई है.  

सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी कर दी है.

PM Awas yojna 1st Installment Surrender Naxalites: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां सरेंडर नक्सलियों और और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. सीएम विष्णु देव साय ने शुक्रवार प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी कर दी है. अब ये परिवार अपने पक्के आवास के सपने को पूरा कर पाएंगे. 

सरेंडर के बाद नक्सलियों को योजना का मिल रहा है लाभ  

दरअसल छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को भी पीएम योजना का लाभ देने की घोषणा की थी. इस घोषणा पर विष्णु सरकार ने अमल भी कर दिया है. इन्हें भी अब पक्का मकान मिलेगा.  सरेंडर करने वाले नक्सलियों को भी पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने पहल की . छत्तीसगढ़ के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए  15 हजार आवास स्वीकृत किए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी कर दी. 

मुख्यमंत्री ने राशि अंतरण कार्यक्रम में मंत्रालय से वर्चुअली जुड़े 17 जिलों के हितग्राहियों से बात की. आवास निर्माण के लिए पहली किस्त मिलने पर उन्हें बधाई भी दी.

सीएम विष्णु देव साय ने प्रथम किस्त के रूप में 2500 परिवारों को कुल दस करोड़ रुपए खातों में अंतरित किए हैं. प्रत्येक परिवार को 40-40 हजार रुपए की राशि भेजी गई है. इस मौके पर  उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह भी थीं. 

ये भी पढ़ें  नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी... डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान  

मुख्यधारा में लाने का प्रयास

दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सरकार की प्राथमिकता है कि नक्सलियों को मुख्य धारा में लाना, उन्हें सरेंडर के लिए प्रोत्साहित करना. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ मिलने पर पीड़ित परिवार और सरेंडर नक्सली बेहद खुश हैं. सीएम से बातचीत करते हुए इन परिवारों और सरेंडर नक्सलियों ने बताया कि अब वे पक्के आवास का निर्माण आसानी से करवा पाएंगे. 

ये भी पढ़ें कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन को न रोका जाए, समर्थन करने वालों के खिलाफ UAPA की कार्रवाई हो, नक्सल पीड़ितों ने की मांग 

ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close