विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 18, 2023

जशपुर के पत्थलगांव में 15 साल से सड़क बदहाल, 1 साल में 65 हादसों ने ली 55 जानें

जशपुर के पत्थलगांव शहर से गुजरने वाली कटनी-गुमला NH-43 पिछले 15 सालों से अपनी बदहाली के दौर से गुजर रहा है. जिसकी वजह से नगरवासी गड्ढों में चलने को मजबूर है. वहीं गड्ढों की वजह से सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है.

जशपुर के पत्थलगांव में 15 साल से सड़क बदहाल, 1 साल में 65 हादसों ने ली 55 जानें
जशपुर:

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर से होकर गुजरने वाली कटनी गुमला NH-43 का निर्माण कार्य बीते 15 सालों से अधूरा पड़ा है. वहीं पत्थलगांव से कुनकुरी तक लगभग 60 कि.मी.की इस मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढों से बीते एक साल में दुर्घटना के 65 मामले सामने आए जिसमें 55 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

6ih977k8

सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.

दरअसल, डेढ़ दशक पहले पत्थलगांव से कुनकुरी तक 700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जाना था, लेकिन निर्माण एजेंसी बीच में ही सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया. वहीं एन एच विभाग द्वारा इस निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर बीते 15 सालों से सिर्फ मरम्मत कार्य करा कर वाहनों को चलने योग्य बनाया गया.

hdt1kh68

मुख्य सड़क पर बारिश के दिनों में जानलेवा गड्ढे बने

हालांकि मुख्य सड़क पर बारिश के दिनों में जानलेवा गड्ढे और बाकी समय बेतहाशा उड़ने वाली धूल हो जाती है. इतना ही नहीं आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती है. 

इस शहर के आम नागरिक सैकड़ों बार चक्काजाम कर चुके हैं, लेकिन हर बार प्रशासनिक अधिकारी आश्वासन देकर नागरिक को शांत करा देते हैं.

स्थानीय निवासी सुनील शर्मा ने एनडीटीवी से बताया कि 40 साल के कार्यकाल वाले हमारे पास विधायक और 15 साल के कार्यकाल वाले सांसद हैं. दोनों पार्टियां यहां से आती और जाती है, लेकिन इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. सड़क पर आए दिन जाम लगते हैं. सड़क की हालात खराब है. नेता चुनाव के दौरान आते हैं तो सिर्फ वादे करते, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

बारिश के दिनों में इस सड़क की बदहाली बढ़ जाने से आए-दिन वाहनों का लम्बा जाम लग जाता है. वहीं पत्थलगांव शहर में लगातार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं पत्थलगांव जशपुर मार्ग और अम्बिकापुर मार्ग पर सड़क की बदहाली से वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों की भी मुश्किलें बढ़ गई है.

स्थानीय निवासी राजू साहू बताते हैं कि15 साल से इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. प्रति दिन इस सड़क पर लोग हादसे के शिकार होते हैं. कल शाम में लगातार 3 घंटे  तक जाम लगा रहा. हमलोग सरकार से उम्मीदें छोड़ चुके हैं. हमलोग कई बार प्रशासन से गुहार लगाए. कई बार चक्के भी जाम किये, लेकिन किसी ने सुना नहीं. 

इतना ही नहीं इस अंचल के दो दर्जन गांव के नागरिकों ने मुख्य सड़क की बदहाली देखते हुए सांसद और विधायकों को भी बदल कर देख लिया है, लेकिन इस सड़क की हालत आज भी सुधर नहीं पाई है.

संदीप गुप्ता एनडीटीवी से बताते हैं कि हमलोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है कि 15 दिन में काम शुरू होगा, लेकिन होता नहीं है. पैदल आने जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सड़क खराब होने की वजह से हमारे कारोबार पर भी गहरा असर पड़ा है.

TBCL इंजीनियर अनुराग पांडे एनडीटीवी से बताते हैं कि बारिश की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द किया जाएगा. पहले भी मरम्मती कार्य हुआ है. बारिश के मौसम के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
जशपुर के पत्थलगांव में 15 साल से सड़क बदहाल, 1 साल में 65 हादसों ने ली 55 जानें
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;