Investor Connect: छत्तीसगढ़ सरकार उद्योग जगत से जुड़ाव मजबूत करने और नए निवेश अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद में बड़ा आयोजन करने जा रही है. 11 नवंबर को आयोजित होने वाला “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच औद्योगिक साझेदारी को मजबूत करना और निवेश के नए रास्ते खोलना है.
छत्तीसगढ़ की औद्योगिक ताकत होगी प्रदर्शित
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की बढ़ती औद्योगिक क्षमता, निवेश-अनुकूल नीतियों और प्रशासनिक पारदर्शिता को प्रमुखता से दिखाया जाएगा. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं, प्रोत्साहन योजनाओं, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी देंगे. इस पहल का मकसद यह बताना है कि छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करना अब पहले से अधिक आसान, तेज़ और लाभदायक है.
वन-ऑन-वन बिजनेस मीटिंग्स आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम की सबसे खास बात निवेशकों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच होने वाली वन-ऑन-वन बिजनेस मीटिंग्स होंगी. इन बैठकों में खास तौर पर टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल्स, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टरों पर चर्चा की जाएगी. छत्तीसगढ़ इन क्षेत्रों में पहले से ही नवाचार और निवेश प्रोत्साहनों के चलते अपनी मजबूत पहचान बना चुका है.
‘इनविटेशन टू इन्वेस्ट लेटर' से निवेश को मिलेगी गति
राज्य सरकार इस अवसर पर प्रमुख निवेशकों को “इनविटेशन टू इन्वेस्ट लेटर” भी सौंपेगी. इस लेटर के ज़रिए परियोजनाओं की स्वीकृति और औद्योगिक सहयोग की प्रक्रिया को और तेज़ एवं सरल बनाया जाएगा. इससे निवेशकों को न केवल भरोसा मिलेगा, बल्कि राज्य में औद्योगिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
पिछले आयोजनों में मिला बड़ा निवेश
इससे पहले छत्तीसगढ़ में इन्वेस्टर कनेक्ट के सफल आयोजन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में किए जा चुके हैं. इन आयोजनों के माध्यम से राज्य को अब तक ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि निवेशक छत्तीसगढ़ की नीतियों और तेज़ प्रशासनिक व्यवस्था पर भरोसा जता रहे हैं.
भारत के हृदय में उभरता औद्योगिक केंद्र
नवाचार, स्थायित्व और Ease of Doing Business पर फोकस के साथ छत्तीसगढ़ आज भारत के हृदयस्थल में एक उभरता हुआ औद्योगिक केंद्र बन गया है. यहां मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, फूड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मा जैसे क्षेत्रों में निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं. पारदर्शी शासन, तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर और सहयोगी माहौल के चलते छत्तीसगढ़ आज निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और आकर्षक गंतव्य बन चुका है.
ये भी पढ़ें-