Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav


कार्तिकेय और अमानत ने इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई, जानिए-क्या करते हैं शिवराज के दोनों बेटे बहुएं

शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी उम्मैद भवन पैलेस में अमानत बंसल के साथ हुई

Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav

कार्तिकेय चौहान ने अपनी पढ़ाई पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय से पूरी की है. वे राजनीति में भी सर्किय है. 

Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav

चुनावों के दौरान उन्होंने अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार भी किया है

Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav

शिवराज सिंह की बड़ी बहू अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली है. उनके पिता बड़े उद्योगपति हैं.

Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav

अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. वे स्टार्टअप कंपनी ‘codee' की फाउंडर भी रह चुकी हैं.

Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav

अमानत क्लासिकल डांसर हैं और भरतनाट्यम करती हैं. सोशल मीडिया पर अमानत के काफी वीडियो मौजूद हैं. 

Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav

शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की शादी रिद्धी से भोपाल में कुछ दिनों पहले ही संपन्न हुई है.

Photo Credit-X, Content-Ankit Swetav

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here