विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2025

Bhupesh Baghel ED Raid: बघेल के घर लाई गई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, 10 घंटे से जारी है ED का छापा

Bhupesh Baghel ED Raid News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास में प्रवर्तन निदेशालय की टीम सोमवार की सुबह से ही छापामार कार्रवाई कर रही है. बघेल के कुल 14 ठिकानों पर एक साथ टीम ने छापा मारा है. दोपहर में टीम उनके घर के अंदर नोट गिनने की मशीन ले जाती हुई नजर आई. आइए आपको इस मामले में ताजा अपडेट देते हैं.

Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश बघेल के घर के अंदर पहुंची नोट गिनने की मशीन

Bhupesh Baghel ED Raid Latest Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. सोमवार, 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बघेल के कुल 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है. ईडी ने बघेल के भिलाई (Bhilai) आवास सहित 14 जगहों पर छापा मारा है. पूरा मामला शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा बताया गया है. दोपहर के समय में ईडी के वरिष्ठ अधिकारी उनके आवास में नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंचे. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनके आवास में बड़े मात्रा में कैश मिला है.

भूपेश बघेल के आवास में ईडी की कार्रवाई

भूपेश बघेल के आवास में ईडी की कार्रवाई

लाई गई नोट गिनने वाली मशीन

भूपेश बघेल के भिलाई सहित अन्य प्रमुख ठीकानों पर ईडी की टीम सुबह से ही पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम चार गाड़ियों में उनके आवास पहुंची. ईडी के आने के बाद भूपेश बघेल के समर्थक भी उनके आवास पर पहुंचे और कार्रवाई के विरोध में नारे लगाने लगे. करीब पांच घंटे बीत जाने के बाद ईडी के बड़े अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर वहां पहुंचे. इसको लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध किया. जानकारी के अनुसार, इसके साथ सोना जांच करने वाली मशीन भी लाई गई है.

भिलाई में सोमवार को 4 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी भूपेश बघेल के घर पहुंचे. कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन भी आ गई. उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े. दावा है कि 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी कथित तौर पर फायदा पहुंचाया गया था. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि ये सब राजनीतिक दुश्मनी है.

भाजपा के आकाओं से डरने वाले नहीं-रामकुमार यादव

शक्ति जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर अपना विरोध जताया. उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'भाजपा शुरू से विपक्ष को दबाती है. इससे पहले कवासी लखमा को भी परेशान किया गया था. भाजपा के आकाओं से डरने वाले नहीं है हम...' नोट गिनने की मशीन को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा, 'ईडी वाले सोबाजी के लिए कुछ भी कर लेंगे. मोदी जी जब-जब डरते हैं, ईडी को आगे कर देते हैं.'

रामकुमार यादव ने भूपेश बघेल के घर के बाहर दिया बयान

रामकुमार यादव ने भूपेश बघेल के घर के बाहर दिया बयान

भूपेश बघेल के अकाउंट से हुआ ट्वीट 

ईडी की कार्रवाई शुरू होने के बाद कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का बयान सामने आया. उनके एक्स अकाउंट से एक ट्वीट आया, 'सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.'

ये भी पढ़ें :- CG Energy Investors Summit: छत्तीसगढ़ में 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश से होगी 'ऊर्जा क्रांति', Adani Power बनाएगा 1600 मेगावाट के 3 थर्मल पावर प्लांट

सीएम साय ने कही ये बात

भूपेश बघेल के ठीकानों पर ईडी की जारी कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, 'ये सबको मालूम है कि कांग्रेस की सरकार 5 साल थी, उसमें तरह-तरह के स्कैम और घोटाले हुए थे. उसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही है. कई लोग जेल के अंदर भी हैं, कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं.'

ये भी पढ़ें :- Sukma News: हर साल तय किया खास लक्ष्य और बदल दिया आदिवासी-बेसहारा बच्चों का भविष्य, अब अधीक्षिका की हो रही तारीफ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close