
Smuggling in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव में ट्रक में अवैध रूप से गांजा तस्करी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों द्वारा ट्रक में छुपा कर 215 किलो गांजा की तस्करी की जा रही थी. आरोपी ओडिशा से महाराष्ट्र गांजा (Drugs) को ले जा रहे थे. आठ बोरियों में भरकर गांजा को ले जाया जा रहा था, जिसकी कीमत 21 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
राजनांदगांव के सोमनी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी करने के मामले में कार्रवाई की. एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया गया. बताया गया कि ट्रक में छिपाकर ओडिशा से आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र गांजा ले जाया जा रहा था. जांच के दौरान आठ बोरियों में 215 किलो गांजा मिला, जिसकी बाजार में कीमत 21 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. घटना में प्रयुक्त ट्रक और दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और गांजे के संबंध में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Chhatarpur Police: छतरपुर पुलिस ने 25 लाख के चोरी हुए मोबाइल किए बरामद, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांच
घटना के मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर आरोपियों द्वारा गांजा कहां से लाया जा रहा था और इसके पहले भी आरोपियों द्वारा गांजा ले जाया गया है या नहीं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल 215 किलो गांजा ट्रक और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Ujjain Station: अचानक चलती ट्रेन से गिरने लगा अधेड़, ASI ने बचाई जान, CCTV Video आया सामने