विज्ञापन

MP नारकोटिक्स विंग की कार्रवाई: 30 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

MD Drug Bust: MP के Neemuch में Narcotics Wing ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Liquid MD और Solid MD समेत करीब ₹30 Crore कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया. तीन आरोपियों को NDPS Act में गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई "Nashe Par Prahar" अभियान के तहत हुई.

MP नारकोटिक्स विंग की कार्रवाई: 30 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त तस्करों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए हथकंडे मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग की सजगता की वजह से नाकाम साबित हो रहे हैं. नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच ने  28 नवंबर 2025 को ग्राम लसूड़िया, हस्तमुरार पुल‍िस थाना रामपुरा, जिला नीमच में खेत पर बने मकान पर दबिश देकर MD बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MD 2 किलो 700 ग्राम ठोस एवं 16 किलो लिक्विड अवस्था में तथा करीब 70 किलो से अधिक MD बनाने के केमिकल और अन्य सामग्री भी जप्त की गई है. जब्त मादक पदार्थ और सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक है.

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग द्वारा प्रदेशव्यापी विशेष मुहिम "नशे पर प्रहार" चलाया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स केपी वेंकटेश्वर राव के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स महेश चंद जैन के नेतृत्व में नारकोटिक्स विंग को यह सफलता मिली है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर नारकोटिक्स विंग ने कार्रवाई करते हुए ग्राम लसूड़िया, हस्तमुरार थाना रामपुरा, जिला नीमच में खेत पर बने मकान पर दबिश दी और आरोपी निरंजन दायमा निवासी खेड़ी थाना मनासा, अर्जुन गरासिया और रमेश गरासिया निवासी लसूड़िया थाना रामपुरा को गिरफ्तार किया. 

आरोपियों के कब्जे से MD (2.700 KG ठोस +16 KG लिक्विड) लगभग 70 KG केमिकल, अन्य सामग्री, तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जप्‍त किए गए हैं. कुल जब्ती की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये आँकी गई है. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस कार्रवाई में नारकोटिक्स विंग के निरीक्षक राकेश चौधरी, निरीक्षक भारत सिंह चावड़ा, निरीक्षक हरीश सोलंकी, निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर और निरीक्षक मलय महंत तथा नारकोटिक्स इंदौर व नीमच टीम का सराहनीय योगदान रहा. साथ ही कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल एवं जिला पुलिस बल नीमच का भी सराहनीय सहयोग रहा.

Read also: डॉक्टर के घर से फीमेल डॉग लापता: नियमित रूप से जाती थी पेट पार्लर, 9वें बर्थडे से पहले सबको रुला गई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close