IIT Bhilai: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित आईआईटी भिलाई के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्र सौमिल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, साथियों के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. होशंगाबाद में रहने वाले छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार, आईआईटी भिलाई में बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र सौमिल साहू मंगलवार सुबह रोज की तरह क्लास जाने की तैयारी कर रहा था, इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ा. हॉस्टल में मौजूद साथियों ने तुरंत ही कॉलेज प्रशासन को सूचना दी और उसे पास के अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया. साथ ही घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी.
ये भी पढ़ें- फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?
होशंगाबाद का रहने वाला था छात्र सौमिल साहू
मृतक सौमिल साहू मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का रहने वाला था. उसने जुलाई 2025 में ही आईआईटी भिलाई में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया था. आईआईटी भिलाई प्रशासन ने छात्र की असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया है.
एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें...
'नागा साधुओं' ने लात मारकर रोकी कार, फिर जो हुआ दंग रह गया मुस्लिम परिवार, सीधे पहुंचा पुलिस के पास