RIPA Scheme: महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को लेकर बनाए गए रीपा योजना (RIPA Scheme) के तहत प्रदेश के बेमेतरा जिले में स्थापित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क छत्तीसगढ़ में सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे अटकलें लगनी शुरू हो गई है कि कहीं यह योजना बंद तो नहीं हो गई?
जिले के 8 गांवों के रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बंद हो गए
दरअसल, रीपा योजना के लिए बेमेतरा जिले के ब्लॉक झालम व गांगपुर पंचायत, साजा में राखी व टिपणी ,नवागढ़ में अमलडीहा बेरला में सांकरा गांव चिन्हित किया गया था, ताकि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही काम मिल सके और उन्हें बाजार भी उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही जिले के 8 गांवों में संचालित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अब बंद हो गए हैं और वहां काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं.
करोड़ों रुपए के सामान भी कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं
रिपोर्ट के मुताबिक योजना के लिए लगाए गए करोड़ों रुपए के सामान भी कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. इसके अलावा इसके लिए बनाए गए करोड़ों रुपए के भवन भी अधूरे हैं और कहीं कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं, इसको लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार के पास कोई योजना नहीं है.
नक्सलियों की हालत खराब, रायफल छोड़, देसी बंदूकों की ओर लौटे, कोंडागांव में भारी मात्रा में देसी हथियार बरामद
नई सरकार ने पूर्व संचालित जो योजनाएं थी उसे भी बंद कर दिया
बकौल बघेल, नई सरकार ने पूर्व संचालित जो योजनाएं थी उसे भी बंद कर दिया गया है, जिसके चलते गांव और वनांचल क्षेत्र के हजारों महिलाएं और युवा बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, अधिकारियों से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर योजना में कार्य चल रहे हैं, लेकिन ग्राउंड जीरो पर जाने पर वास्तविक में कुछ नजर नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल, कैप्शन में लिखा था, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज येस्टरडे'