विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

गरियाबंद में बारातियों से भरी पिकअप हुई हादसे का शिकार; खौफनाक टक्कर में 9 लोग हुए लहूलुहान, एक की मौत

Gariaband News : गरियाबंद सड़क हादसे में 9 बाराती घायल हो गए. एक की मौत हो गई. दरअसल, ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप में ग्रामीण सवार हो बारात के लिए घर से निकले थे. रास्ते में एक कार से टक्कर हो जाती है.. अफरा-तफरी मच जाती है. 

गरियाबंद में बारातियों से भरी पिकअप हुई हादसे का शिकार; खौफनाक टक्कर में 9 लोग हुए लहूलुहान, एक की मौत
गरियाबंद में बारातियों से भरी पिकअप की कार से हुई भीषण टक्कर, एक की मौत और 9 लोग हुए घायल.

Gariaband Road Accident : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार को खुशियों भरा माहौल एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. छुरा से भिरालाट बारात लेकर जा रही पिकअप और अल्टो कार में सवार एक परिवार बीजापुर से रायगढ़ की ओर जा रही कार के बीच टोनही नाला के पास भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारात लेकर जा रहे ग्रामीणों की पिकअप में 10 से 12 लोग सवार थे. वहीं दूसरी ओर, कार में सफर कर रहे लोग अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. अचानक टोनही नाला मोड़ के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए, इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चीख पुकार मच गई जिससे अफरा-तफरी मच गई.

तीन गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से 3 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें- Gariaband: खुले में फेंकी लाखों रुपयों की दवाइयां, जांच में अस्पताल की लापरवाही उजागर, अब CMHO ने दी सफाई

शादी की खुशियों में पसरा मातम 

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और मोड़ पर ध्यान न देने के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल मृतक की पहचान कर ली गई है और घायलों का इलाज जारी है. हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, जहां एक ओर घरों में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर अचानक मातम छा गया. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है.

गरियाबंद कोर्ट के कर्मचारी को बुरी तरह पीटा, छह पर केस दर्ज; ये...छीनने की कोशिश की

ये भी पढ़ें- पंजाब के हथियार तस्कर MP में हुए सक्रिय, 4 देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close