
Gariaband Road Accident : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार को खुशियों भरा माहौल एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. छुरा से भिरालाट बारात लेकर जा रही पिकअप और अल्टो कार में सवार एक परिवार बीजापुर से रायगढ़ की ओर जा रही कार के बीच टोनही नाला के पास भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारात लेकर जा रहे ग्रामीणों की पिकअप में 10 से 12 लोग सवार थे. वहीं दूसरी ओर, कार में सफर कर रहे लोग अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. अचानक टोनही नाला मोड़ के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए, इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चीख पुकार मच गई जिससे अफरा-तफरी मच गई.
तीन गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से 3 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें- Gariaband: खुले में फेंकी लाखों रुपयों की दवाइयां, जांच में अस्पताल की लापरवाही उजागर, अब CMHO ने दी सफाई
शादी की खुशियों में पसरा मातम
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और मोड़ पर ध्यान न देने के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल मृतक की पहचान कर ली गई है और घायलों का इलाज जारी है. हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, जहां एक ओर घरों में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर अचानक मातम छा गया. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है.
गरियाबंद कोर्ट के कर्मचारी को बुरी तरह पीटा, छह पर केस दर्ज; ये...छीनने की कोशिश की
ये भी पढ़ें- पंजाब के हथियार तस्कर MP में हुए सक्रिय, 4 देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे