विज्ञापन

पंजाब के हथियार तस्कर MP में हुए सक्रिय, 4 देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Illegal Arms Smuggler : पंजाब के दो तस्कर मध्य प्रदेश से पकड़े गए हैं. अच्छा हुआ किसी ने सही समय पर बड़वानी पुलिस को जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ जारी है. बड़े राज खुल सकते हैं. 

पंजाब के हथियार तस्कर MP में हुए सक्रिय, 4 देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
एमपी पुलिस की गिरफ्त में पंजाब के दो अवैध हथियार तस्कर.

MP Police Action On Illegal Arms Smuggler : मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों के तस्कर सक्रिय हैं. जहां यूपी प्रयागराज के रास्ते रीवा-सीधी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले आए दिन आते रहते हैं. वहीं, अब ताजा मामला प्रदेश के बड़वानी से आया है. यहां दो हथियार तस्कर पकड़े गए हैं. ये दोनों आरोपी पंजाब के हैं. क्या ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. या फिर तस्करी के काम से आए थे? ऐसे तमाम सवालों के जवाब के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. देखना होगा क्या जानकारी सामने निकलकर आती है...

80 हजार रुपये की कीमत की 4 देशी पिस्टल बरामद

मंगलवार को बड़वानी के सेंधवा शहर पुलिस ने 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित  गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 80 हजार रुपये की कीमत के 4 देशी पिस्टल बरामद की गई हैं. शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने मामले को लेकर जानकारी देते बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति फॉरेस्ट ऑफिस के पास चौमूवाला कॉलोनी के सामने बस का इंतजार कर रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं. सूचना मिलते ही सेंधवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया.

पड़ताल में जुटी पुलिस

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जुगवीर (20 वर्षीय) पुत्र काकु सिंह, निवासी बाजिदपुर, फिरोजपुर और जुगराज (25 वर्षीय) पुत्र जस्सा सिंह, निवासी कोटखाजाना, गुरदासपुर बताया. दोनों पंजाब के रहने वाले हैं. तलाशी में जुगवीर के बैग से 2 और जुगराज के काले रंग के बैग से 2 देशी पिस्टल बरामद हुईं. पुलिस पड़ताल में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें- हिडमा,देवा,दामोदर,आज़ाद जैसे नक्सल कमांडर जहां फंसे हैं वहां कैसे हैं हालात? ग्राउंड पर पहुंचा NDTV

आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) और 25(1-A) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथी दोनों के पुराने रिकॉर्ड देखने वाले जा रहे हैं जिससे यह पता लगाया जा सके कि पुराने इनके ऊपर अपराध कितने दर्ज हैं. वहीं, इस मामले में भी पूछताछ की जा रही की है सामान कहां से खरीदा और किस बेचने वाले थे.

ये भी पढ़ें- एमपी में जंगली जानवर ने 30 भेड़ों का किया शिकार, आठ घायल; इस खूंखार तेंदुए पर शंका! 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close