
Assault On Gariaband Court Employee : गरियाबंद (Gariaband) में कब्जा दिलाने के लिए एक कोर्ट का कर्मचारी अमलीपदर थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंचा था. लेकिन वहां कर्मचारी के प्राण संकट में फंस गए. उसके साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. छह आरोपियों पर केस दर्ज हो गया.दरअसल, जिले में कोर्ट के आदेश पर ज़मीन का कब्जा दिलाने पहुंचे आदेशिका वाहक से मारपीट का मामला सामने आया है.

कब्जा दिलाने कर्मचारी पहुंचा था गांव
पुलिस ने इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.जानकारी के अनुसार, रामराव सोलंके नामक आदेशिका वाहक 24 अप्रैल को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद के आदेश का पालन करते हुए कब्जा दिलाने अमलीपदर थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंचे थे. कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया.
ये भी पढ़ें- गरियाबंद में बाघ की दहाड़... पंजे के निशान के पास मिले दो मवेशियों के शव; अब आगे क्या ?
रोककर मारपीट की गई
रामराव सोलंके के मुताबिक, जब वे कब्जा दिलाकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की. आरोप है कि दस्तावेज़ छीनने और मोबाइल फोन तोड़ने की भी कोशिश की गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर छह नामजद लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 126(2), 221, 121(1), 132, 296, 351(2), 191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के समय राजस्व विभाग के अधिकारी, पटवारी, कोटवार सहित कुछ ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया था.
ये भी पढ़ें- 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार