Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कमलपुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की दो शादियां करना उसके लिए मुसीबत बन गया. पहली बीवी ने पति को 10 दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट की और उस पर एसिड फेंक दिया. मामले में पति का नाम संत प्रसाद अगरिया है. संत की पहली शादी ममता नाम की महिला से हुई थी. लेकिन आपसी झगड़ों के कारण उसने दूसरी शादी बिना यादव नाम की महिला से कर ली. इसके बाद दोनों पत्नियों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
करीब 10 दिन पहले संत अपने पिता की मृत्यु के बाद दशगात्र में शामिल होने के लिए पहली पत्नी ममता के पास कमलपुर गांव गया था. वहां किसी बात को लेकर दोनों में फिर से विवाद हो गया. इस विवाद के बाद ममता ने अपने साथ कई लोगों को मिलाकर संत को बंधक बना लिया.
10 दिनों तक बंधक बनाकर किया हमला
बंधक बनाए रखने के दौरान संत के साथ लगातार मारपीट की गई. ममता और उसके साथियों ने इस दौरान संत पर एसिड से हमला भी कर दिया. जब संत की दूसरी पत्नी बिना यादव को इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत वहां पहुंची और संत को छुड़ाकर इलाज के लिए विश्रामपुर अस्पताल ले गई. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
संत की दूसरी बीवी ने इस घटना की शिकायत जयनगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल संत का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे आगे की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज